राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के कर्मचारियो ने दिया स्वस्थ रहने का संदेष

IMG_2548राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद जयपुर के आहवान पर गत 15 जून से ग्राम सेवक संघ के द्वारा अनिष्चित कालीन कलमबन्द असहयोग आन्दोलन के क्रम में बुधवार 21 जून को राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद (आरडीएस),पंचायत प्रसार अधिकारी संघ पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघठन द्वारा रा.प.स. सेवा परिषद के बैनर तले संयुक्त रूप से पंचायत समिति रामसर परिसर में अनिष्चितकालीन कलमबन्द आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा।
इसी क्रम मंे धरने को राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद से विकास अधिकारी हनुवीरसिंह विष्नोई, संयोजक पंचायतीराज सेवा परिषद् उप शाखा रामसर राजेन्द्रसिंह राठौड, पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल पारख, ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष सादुलसिंह ,उपाध्यक्ष मूलाराम मकवाना, वीरसिंह राजपुरोहित, पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेष कटारिया, उपाध्यक्ष श्री रामधन चौधरी, महासचिव पृथ्वीसिंह पंवार, कोषाध्यक्ष श्री कलाराम ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व धरना स्थल पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास का क्रार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सरकार का इस ओर ध्यान आर्कषण करने के लिये आमजन को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत प्रदान कि गई।
धरने में मोहनलाल शारदा, खीयाराम, बांकाराम, छैलसिंह, हाकमसिंह, आम्बाराम, सांगाराम, अषोक कुमार, मुराद खां, लुणसिंह, सुमन बैरवा, नुपेष जोषी, सोनाराम सहित पंचायत समिति रामसर के सभी अधिकारी /कर्मचारी शामिल हुए तथा आगामी प्रदेष कमेटी के निर्णयानुसार तक धरना जारी रहेगा।

राजेन्द्र सिंह
सयोजक
पंचायतीराज सेवा परिषद्
उप शाखा रामसर

error: Content is protected !!