जीवन ज्योति महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन

nokha6नोखा. जीवन ज्योति महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन समारोह बुधवार अटल सेवा केन्द्र नोखागांव में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन नोखागांव के पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये सरकार कई योजनाऐं चला रही है जिसका लाभ लेने की जरूरत है। पूरे प्रदेश की महिलाओं को ये महिलाऐं हुनर, रोजगार, आत्मनिर्भरता, और स्वावलम्बन की सीख दे सकती है। महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से और मजबूत करने के लिये राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना जरूरी है। सरपंच ममता कंवर राठौड़ ने पंचायत व सरकारी योजनाओं व श्रमिक कार्ड के बारे में विस्तार समझाया। इस अवसर पर योजना से जुड़े विजयपाल, चेतन, कुन्जबिहारी, सुमन के द्वारा समूहों को सही संचालन की जानकारी दी। ग्राम संगठन का निर्माण कोटा जिले से आई टीम के सुमन, संतोष बाई, व नरेश बाई व कुंजबिहारी के द्वारा निर्माण किया गया। जीवन ज्योति महिला ग्राम की अध्यक्ष रामीदेवी, सचिव गीता कंवर व कोषाध्यक्ष सुशीला देवी व सहायिका विमला कंवर को बनाया गया। सौलर इंजीनियर अशोककुमार पाठक, ने सौर उर्जा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपसरपंच अमित व्यास, सुरेन्द्रसिंह सांखला, ग्राम सहायक मुकेश दाधीच, इन्द्रसिंह सांखला, गणेश सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!