14 ऊंटगाड़ों पर लदी 125 क्विंटल लकड़ी जब्त

bikaner samacharबीकानेर, 21 जून 2017। संभागीय मुख्य वन संरक्षक बीकानेर के उड़नदस्ता दल द्वारा बुधवार को पूगल रोड व गजनेर रोड पर नाकाबंदी कर अवैध लकड़ी परिवहन करते 14 ऊंटगाडे पकड़े गए। ऊंटगाडा चालकों के पास वैध कागजात नहीं पाए जाने पर ऊंटगाडाें पर लदी 125 क्विंटल लकड़ी जब्त कर ली गई।

सहायक वन संरक्षक (उड़नदस्ता) भीम सिंह सोलंकी ने बताया कि ऊंटगाडों पर शीशम, सफेदा, खेजड़ी, टोर्टलिस की लकड़ी भरी थी। उन्होंने बताया कि संभाग में अवैध लकड़ी परिवहन व अवैध कटान के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत गत दिनों सूरतगढ़, विरदवाल, विजयनगर में रेहडे़ व ट्रेक्टर पकड़ कर, वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर इनसे 2 लाख रूपए से अधिक का एवजाना वसूला गया है। लूणकरनसर में आरा मशीन संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 2.30 लाख रूपये का एवजाना वसूल किया गया। उड़नदस्ता दल में भंवर सिंह, ओमप्रकाश सैन, मेहताब सिंह, भागचंद शामिल थे।

——- मोहन थानवी

error: Content is protected !!