मन, मस्तिष्क साधने के गुरू बताये ‘‘ योग’’ कार्यक्रम में

DSC_1087 (Medium)अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में ‘‘योग’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगणों एवं कार्मिकों को योग से होने वाले लाभ के बारे अवगत कराया गया । प्रो. सिंह ने जानकारी प्रदान की कि शरीर को मन से साझा जाता है, विचारों को भावना से कैसे जोड़ सकते है, छिद्रावेद्य विश्लेषण से मन पर नियंत्रण रखने को समझा जा सकता है, मन को दास बनाकर कैसे शासन करे, मन के शुद्ध होने पर सासों में कैसे बदलाव आता है, योग से आन्तरिक अंगों एवं क्रियाओं को कैसे स्वच्छता व तन्दुस्ती मिलती है, किस प्रकार व्यक्ति के श्वास स्वर से स्वास्थ्य ठीक होता है, किस तरह श्वास से स्वर विज्ञान के रहस्य को प्रतिपादित किया जाता है।
प्रो. भगीरथ सिंह ने दैनिक योग क्रिया को अपने जीवन में अपनाने का सुझाव दिया। प्रो. सिंह ने बताया कि यदि व्यक्ति प्रतिदिन योग क्रिया करता है तो वह व्यक्ति निरोगी एवं सदैव ऊर्जावान रहता है एवं दैनिक कार्य को उत्साह से सम्पादित करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति प्रातः उठने से लेकर दैनिक क्रियाओं के माध्यम से योग करता है जिसका उसे स्वयं को भी आभास नहीं होता है।
कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकगणों/ अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्रों को योग क्रियाएं करवाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मनोज कुमार शर्मा, वित्त नियंत्रक श्री भंवर सिंह चारण, अधिष्ठाता प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. अनिल कुमार छंगाणी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस.खीचड़ सहित समस्त शिक्षकगण/कार्मिक उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय विभागों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश-परीक्षा आवेदन करने की अवधि बढ़ाई
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में संचालित विभाग यथा इतिहास, अंग्रेजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान एवं कम्प्यूटर विज्ञान में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अवधि 09 जुलाई, 2017 तक बढाई जाती है।
विश्वविद्यालय विभागों में छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रथम बार स्नातक स्तर बी.ए. ऑनर्स इतिहास एवं स्नातकोत्तर स्तर पर म्यूजोलोजी, आर्कियोंलॉजी, वंशावली एवं सामुदायिक इतिहास, साइबर सिक्योरिटी संचालित किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त जियो फॉरमैटिक्स एण्ड रिमोर्ट सेन्सिंग, एडवास इन्ट्यूमेशन टेक्नीक, इन्वायरमेट लॉ, फार्मास्युटिकल माइक्रोबॉयोलॉजी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मिज्योलोजी, आर्कियोंलोजी, वंशावली एवं कम्यूनिटी इतिहास, भाषा अनुवाद आदि में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गए है।
विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में निर्धारित अध्ययन शुल्क को तर्कसंगत बनाते हुए व्यवहारिक निर्णय लिया गया है ताकि वंचित एवं सीमान्त क्षेत्र के गरीब छात्रों को शिक्षा से जुडा जा सके। कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह द्वारा कैम्पस डॉयलॉग एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों से राउण्ड टेबल वार्ता में कहा था कि किसी भी गरीब को शिक्षा से वंचित रखा नही जाएगा जिसे साकार रूप दिया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी

error: Content is protected !!