वर्षाें बाद विवाद का हुआ निपटारा, गिले शिकवे हुए दूर

1फ़िरोज़ खान
बारां, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वारा-2017 के तहत बारां जिले के किशनगंज उपखंड की ग्राम पंचायत खांखरा में आयोजित शिविर दिलीप सिंह के वारिसान के लिए खुशियां लेकर आया, शिविर में सहमति से भूमि का बटवारा होने के बाद वर्षों के गिले शिकवे दूर हो गए।

उपखंड अधिकारी जनक सिंह ने बताया कि न्यायालय अपर जिला कलक्टर शाहबाद के समक्ष दिलीप सिंह के वारिसान पहल सिंह पुत्र दिलीप सिंह विरूद्ध जेल सिंह पुत्र दिलीप सिंह व अन्य के बीच ग्राम लक्ष्मीपुरा में 70.03 बीघा भूमि का विवाद विचाराधीन चल रहा था। उक्त प्रकरण राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायत खांखरा में आयोजित शिविर में प्रस्तुत हुआ जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा, सरपंच राजेन्द्र कौर सोड़ी, उपसरपंच अनीता राणा द्वारा की गई समझाईश व अथक प्रयास से दोनो पक्ष सहमति से बटवारा कर खुशी-खुशी राजीनामा पेश किया जिसके अनुरूप भूमि का खाता पृथक-पृथक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस प्रकार लगभग 10 वर्षों बाद प्रकरण निस्तारित होने पर परिवादीगण खुशी-खुशी एक दूसरे से गले मिले और प्रदेश सरकार व अधिकारियों को शिविर लगाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार को प्रतिवर्ष ऐसे लगाने चाहिए।

error: Content is protected !!