शिविर में मौके पर ही रास्ते का विवाद हुआ समाप्त

2फ़िरोज़ खान
बारां, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वारा-2017 के तहत बारां जिले के किशनगंज उपखंड की ग्राम पंचायत ख्यावदा द्वारा ग्राम कुण्डी में रास्ते का कार्य करवाया जा रहा था लेकिन ग्राम पंचायत ख्यावदा एवं खेत मालिकों के बीच विवाद होने के कारण रास्ते का कार्य बाधित हो रहा था। जिस पर शिविर में समझाईश कर रास्ते के विवाद को समाप्त किया गया।

उपखंड अधिकारी जनक सिंह के अनुसार शिविर में ग्राम पंचायत ख्यावदा के सरपंच सुनीता मीणा द्वारा समझाईश करने पर खातेदार रामजानकी मीणा द्वारा 17 बीस्वा जमीन रास्ते के लिए तहसीलदार किशनगंज को समर्पित की गई, जिसे तहसीलदार ने स्वीकार करते हुए समर्पित भूमि को रास्ते के लिए नाम दर्ज करने हेतु प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार शिविर में मौके पर ही रास्ते का विवाद समाप्त होने पर खातेदार रामजानकी मीणा एवं सरपंच सुनीता मीणा ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए महत्वपूर्ण अभियान चलाने हेतु मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रति अभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!