जोधपुर में रोटरी क्लब बीकानेर मिउटाउन ने फहराया परचम; मिले अवार्डस्

bikaner samacharबीकानेर। आज रोटरी इन्टरनेषनल डिस्ट्र्क्ट 3053 द्वारा जोधपुर के होटल ताज हरि महल में आयोजित भव्य समारोह “आभार 2017” में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन को 9 अवार्डस् मिलें। इस भव्य समारोह में अध्यक्ष शेखर आचार्य, पवन सुथार, तुलसीराम जाजड़ा सहित अनेक रोटेरियन्स षिरकत करने पंहुचे। उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, सांसद गजेन्द्रसिंह जी व रोटरी गवर्नर भुपेन्द्र जैन की उपस्थिति में क्लब अध्यक्ष शेखर को सम्मानित किया गया।

क्लब प्रवक्ता रघुवीर झंवर ने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन को बेस्ट क्लब अवार्ड (वर्ष पर्यन्त सेवा कार्यो व आउटस्टेडिंग परर्फोमेन्स के लिये) के साथ साथ डिस्ट्रक्ट इवेन्र्ट ओगेनाइजेषन अवार्ड फाॅर रायला, 20प्रतिषत ग्रोथ अवार्ड, बेस्ट रोटरी पब्लिक इमेज अवार्ड, गर्वनर साईटेषन अवार्ड, सिग्निफिकेंट एचिवमेंट अवार्ड, बेस्ट क्लब अवार्ड (एक्सिलेंट परर्फामेंस अवार्ड), से सम्मानित किया गया।

क्लब सचिव सीए अजयकुमार पुरोहित को वर्ष पर्यन्त उनकी अच्छी सेवाओं के लिये बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष शेखर आचार्य को उनके उल्लेखनीय योगदान व सेवा कार्यो के लिये स्टार प्रेसिडेंट अवार्ड से इस भव्य सभागार में सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि शेखर आचार्य के अध्यक्षीय कार्यकाल में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा अनेकों सेवा कार्यो का संचालन किया गया जिनमें प्रमुख रूप से कवि कुमार विष्वास द्वारा मोटिवेषनल कार्यक्रम, महिला सषक्तिकरण के लिये सिलाई प्रषिक्षण, बालिकाओं के शौचालय विद्यालयों में फर्निचर, अस्पतालों में फर्निचर, मेडिकल उपकरण, शवषीतलन यंत्र, जरूरतमंद मरीजों के लिये निःषुल्क बेड व्यवस्था, प्रोजेक्ट शुकुन, अनेकों मेडिकल कैंप, मोतियाबिंद आॅपरेषन, वक्र्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिनेत्री नोरा फतेही का भव्य डांडिया उत्सव सहित करीब 50 से अधिक सेवाकार्य किये गये। जिन्हें ध्यान में रखते हुये क्लब कों यह अवार्डस् रोटरी गवर्नर व अनेकानेक गणमान्यों की उपस्थिति में दिये गये।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!