​अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन​

IMG-20170707-WA0013फ़िरोज़ खान
बारां 7 जुलाई । अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन ​जिलाध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान​ के नेतृत्व में दिया। इत्तेहाद-ए-बाहमी के जनरल सेकेट्री आबिद अंसारी ने बताया कि गत दिनों पूर्व 15 जून को एन.एस.यु.आई. के चुनाव के दोरान जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी के ऊपर आरोपी धनकुमार मीना व उसके 5-7 साथियों द्वारा प्राणघात हमला कर दिया था। उस पर इरफान अंसारी बुरी तरह घायल हो गए थे। ओर इस घटना के आज 21दिन बीत जाने के बाद भी आज थाना पुलिस कोतवाली का पक्षपात करते हुए आज भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर रहीं हैं। घटना के पूर्व में 12 जून को भी आरोपी धनकुमार मीना द्वारा जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी ओर शरद शर्मा ने उसी दिन 12 जून को ही थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थीं व उसके बाद भी 15 जून को इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी धनकुमार मीणा पर 308,143,323,341 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी जिरफ्तारी नही हुईं हैं। लेकिन आज भी आरोपी आज भी बेखोफ शहर में घूम रहा हैं और अपने फोन और सोशियल मीडिया पर भी सक्रिय होने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रहीं हैं व आरोपी का मनोबल इतना बड़ा हुआ हैं कि बस भविष्य में भी फिर से ऐसी घटना को अंजाम देने योजना बना रहा हैं। घटना के 21दिन बीत जाने के बाद भी जिरफ्तारी नहीं होने सम्पूर्ण मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्ताति नहीं हुई तो मुस्लिम समाज ने उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी हैं। इस दौरान आबिद अंसारी,वसीम भाई,गनी भाई,अंजुमन सदर फकीर मोहम्मद ,माजिद सलीम,जाकिर मंसूरी,एडवोकेट खलील खान गौरी,अशरफ देशवाली,रशीद भाई कबाड़ी,शाहिद कुण्डी,नासिर मिर्ज़ा,शरिफुर्रेह्मन गुड्डू,अजीम खान कवाई,शाहिद दुर्रानी,मुजाहिद खान आदि शामिल थे|

error: Content is protected !!