कुलपति प्रो. छीपा द्वारा राजुवास के नवीन प्रकाशनों का विमोचन

DSC_7021बीकानेर 10 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशालय के मासिक प्रकाशन “पशुपालन नए आयाम“ और पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र के पशु आहार एवं चारा बुलेटिन के त्रैमासिक नवीन प्रकाशनों का सोमवार को विमोचन किया। कुलपति सचिवालय में विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. छीपा ने कहा कि दोनों ही नियमित प्रकाशन राज्य के किसानों और पशुपालकों के हित में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कृषक और पशुपालकों का आह्वान किया कि वे इनका लाभ उठाकर वैज्ञानिक पशुपालन और नवीन तकनीकों को अपनाकर पशुपालन व्यवसाय को उननत बनाएं। ये प्रकाशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। इस अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर.के. धूड़िया, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. एस.के. कश्यप, प्रो. राधेश्याम आर्य और प्रो. बी.एन. ऋंगी भी मौजूद थे।

समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!