नागरिक बैंक चुनाव को लेकर हुआ कार्यालय का उदघाटन

मांगरोल, अंता में ली कांग्रेसजनों की बैठकें

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 25 जुलाई। हाडौती क्षेत्र में सहकारिता के क्षेत्र में ख्यातनाम बारां नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के 12 सदस्यीय संचालक मण्डल के आगामी 31 जुलाई को सम्पन्न होने वाले चुनाव को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया तथा अंता एवं मांगरोल क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की बैठक ली गई।
कांग्रेस जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि बारां नागरिक सहकारी बैंक के आगामी 31 जुलाई को 12 सदस्यीय संचालक मण्डल के सम्पन्न होने वाले चुनाव संबंधित कार्यो हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज बनिका रेस्टोरेंट में सायं साढे चार बजे अपने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया। चुनावी कार्यालय का उदघाटन पूर्व विधायक श्री शिवनारायण नागर के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल की अध्यक्षता में पूजा अर्चना करके किया गया। चुनावी कार्यालय उदघाटन के दौरान पूर्व विधायक श्री शिवनारायण नागर ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान तानाशाही एवं कुशासित भाजपा सरकार से आमजन, युवा, कर्मचारी तथा व्यापारी वर्ग पूरी तरह आहत हो चुका है तथा सभी कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे है। उन्होनें कहा कि आगामी समय कांग्रेस का है। अतः सभी कांग्रेसजन इस जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे तन-मन एवं निष्ठा के साथ एकजुट होकर कार्य करें। नागरिक बैंक चुनाव को लेकर किए गए चुनावी कार्यालय उदघाटन के दौरान सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि आज बारां नागरिक सहकारी बैंक चुनावों को लेकर उनके द्वारा मांगरोल शहर, ब्लाॅक मांगरोल कांग्रेस पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक मांगरोल में दोपहर एक बजे तथा अंता शहर, ब्लाॅक अंता की बैठक दोपहर तीन बजे अंता में ली गई। इस दौरान उनके साथ डीसीसी उपाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा आरआई, महामंत्री कैलाश द्वारा चुनावों को लेकर बैठक में उपस्थित सैकडों कांग्रेसजनों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। चुनाव कार्यालय उदघाटन के दौरान उद्योगपति विष्णु साबू, रमेश किराड, पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, सभापति प्रेम सांखला, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, तख्तमल नागर, गजेन्द्र सिंह परिहार, पूर्व सभापति कैलाश पारस, रामहेत मीणा, शेखर कुमरा, अनिल जैन मामा, रमेश गुप्ता, महेश नागर, सुरेश सिंघल, सेवादल के अशरफ देशवाली, एनएसयूआई के इरफान अंसारी, सुरेश जैन, राधेश्याम अग्रवाल, महावीर माथोडिया, खेमराज सिंह, अनिल सेन, जगदीश पांचाल, उमेश नागर, हिंमाशु गर्ग, दिनेश यादव, कमलेश जैन, पीयूष शर्मा, मयूर सक्सेना, विष्णु बंसल, नवीन सोन, योगेश पैंतरा, हेमंत गुप्ता, अरविन्द गालव, सुरेन्द्र नागर, नियाज मोहम्मद, रितु जैन, रविनंदन, हिमांशु धाकड, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!