अब जोधपुर में भी मिल सकेगा असाध्य रोगों का उपचार

स्टेम सेल से कई तरह के असाध्य रोगों का उपचार संभव हुआ है। देश के कई बड़े शहरों में स्टेम सेल थेरेपी सेंटर खुल रहे हैं। इसी तर्ज पर जोधपुर में पहला स्टेम सेल थेरेपी सेंटर सरस्वती अस्पताल सिवाच ऑथरे सेंटर में शुरू हुआ है। स्टेम सेल को उपचार योग्य बनाने के लिए अस्पताल ने देश की अग्रणी कंपनी रिलेक्स से अनुबंध किया है जहां मरीजों की स्टेम सेल भेजी जाएंगी।

रिलेक्स में सेल को हार्वेस्टिंग एवं परिष्कृत कर 72 घंटे में मरीजों को लगाए जाएंगे। डॉ. राजीव सिवाच ने बताया कि यह प्रिमेटिव सेल होती है जो बीमारी की जगह पहुंच कर नई कोशिकाओं के रूप में उससे निजात दिलाती है। इस पद्धति से स्पाइन कॉर्ड , मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, डायबिटीज, सेरीब्रल पाल्सी व हृदयरोग जैसे रोगों में मरीज को बड़ी राहत दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि मरीज के शरीर से निकाले गए स्टेम सेल छह से आठ घंटे में प्रयोगशाला में पहुंचाए जाएंगे।

error: Content is protected !!