कोलायत में 20 को लगेगा विधिक चेतना शिविर

bikaner samacharबीकानेर 4/8/17। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम् राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में दिनांक 20.08.2017 (रविवार) प्रातः 10.00 बजे कोलायत में मेगा विधिक चेतना एवम् लोक कल्याणकारी शिविर व वृहद विधिक जागरूकता शिविर (बेटी बचाओं, बेटी पढाओं) कन्या भु्रण हत्या-एक अभिशाप तथा पर्यावरण संरक्षण का आयोजन जिला प्रशासन बीकानेर एवम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस शिविर में जिला कलेक्टर व पूर्णकालिक सचिव रामअवतार सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर व अन्य अधिकारीगण व बार अध्यक्ष द्वारा एक मिटिंग का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से समाज में गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले लोगों, अजा/जजा, विकलांग, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों बालकों, महिलाओं, वृद्धजन एवम् समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनओं से संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। शिविर के दौरान लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जावेगा तथा पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे।
इस शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत चल रही पालनहार योजना विधवा पुत्री योजना, सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना, अटल पेशन योजना, जीवन ज्योति योजना एवम् प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा बाल विवाह रोको अभियान के तहत बाल विवाह प्रतिषेध कानूनों की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। इस शिविर के दौरान ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, ठसपदक मेजपबा. हियरिंग एड इत्यादि भी प्रदान किये जायेंगे। इस शिविर के दौरान भूमि प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु आज्ञा पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, प्रसुति सहायता योजना, शुभ शक्ति सहायता योजना, पालनहार योजना-इन्द्रा आवास योजना, वृद्वा अवस्था विधवा व विकलांग पेंशन, श्रमिक येजना, शिक्षा व कौशल विकास सहायता येजना, मुख्यमंत्री सहायता कोष येजना, तथा इस शिविर में एलोपेथिक, होमियोपेथिक व आयुर्वेदिक के डाक्टरों द्वारा जांच की जायेंगी। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायाधिपति श्री जी. के. व्यास चैयरमैन राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर, 2. माननीय न्यायाधिपति श्री संगीत राज लोढ़ा निरीक्षण न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर, 3. माननीय न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर होंग।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!