वाना में पीएनबी बैंक के नव निर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

Untitled(लोकेश मेनारिया)
मेनार ll वल्लभनगर तहसील के वाना गांव में आज शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के नव निर्मित भवन का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक की अंचल प्रबंधक कल्पना गुप्ता ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार बोकोलिया ने की वही विशिष्ट अतिथि Punjab National Bank के मंडल अध्यक्ष एके थम्मन थे. समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय पूर्व सरपंच लक्ष्मीलाल मेनारिया ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैश इस नवनिर्मित भवन के उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों की परेशानी काफी घटेगी. ये काफी ख़ुशी की बात है.अब घंटो का काम मिनटों में हो सकेगा. वहीं शाखा प्रबंधक अनिल कुमार बोकोलिया ने विस्तार से अच्छे लोग-अच्छा बैंक, वरिष्ठ नागरीक बचत योजना, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, किसान विकास पत्र, भविष्य निधि, मुद्रा योचना, के सी सी, आवास लोन, प्रधान मंत्री बीमा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जन धन योजना की जानकारी उपस्थित लोगों को दी समारोह के दौरान अंचल प्रवंधक ने बैंक की कार्यकुशलता एवं ग्रामीणों के सहयोग के लिए ग्रामीणों एवं बैंक कर्मचारियों को धन्यवाद दिया साथ ही अंचल प्रबंधक कल्पना गुप्ता ने पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल मेनारिया को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया वही बैंक प्रबंधक के द्वारा भी अंचल प्रबंधक और मंडल प्रबंधक को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया इससे पूर्व PNB की शाखा की ओर से पर्यावरण की महत्वता को ध्यान में रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,वाना में वृक्षारोपण किया गया तथा जरूरतमंद बच्चों को शाखा की तरफ से बस्ते वितरण भी किए गए अंचल प्रबंधक कल्पना गुप्ता ने आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उदयपुर न्यूज़ संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि वाना गांव के ग्रामीणों के व्यवहार को देखकर काफी खुशी हुई है हमारा बैंक आधुनिकता से लेश है इससे आसपास के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा और किसी को प्राइवेट फाइनेंस करवाने की जरूरत नहीं है सारी सुविधाएं हमारे बैंक से उनको मिल पाएगी दूसरी और पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल मेनारिया ने बताया कि बैंक की शाखा खोलने से गांव के आसपास के सभी क्षेत्र के आसपास के करीब 10 गांव के लोगों को इस शाखा से लाभ मिल रहा है शाखा प्रबंधक भी युवाओं को रोजगार देने के लिए उनको प्रेरित कर रहे हैं वही मुद्रा योजना के तहत लोन मुहैया करा रहे हैं जिससे युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है यहां से इस बैंक के खुलने से लोगों को काफी फायदा हुआ है इसलिए बैंक की शाखा खुलवाने की पहल करने वाले को हम धन्यवाद देते हैं समारोह को अंचल प्रबंधक कल्पना गुप्ता, मंडल प्रबंधक एक के थम्मन, शाखा प्रबंधक अनिल कुमार बोकोलिया, शाखा के धीरज, पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल मेनारिया आदि ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व सरपंच चंद्रशेखर , सरपंच दुर्गेश लोहार , प्रभा शंकर अकेला , लोकेश मेनारिया – मेनार, शंकर लाल मेनारिया , मांगी लाल मेनारिया , संजय गहलोत सहित दर्जनों सम्मानित ग्राहक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

error: Content is protected !!