किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के विद्यार्थियों ने फहराया षिक्षा में परचम

badmer newsबाड़मेर 07 अगस्त
राजस्थ्ज्ञान सरकार, जिला प्रषासन कोटा, षिक्षा विभाग व कोचिंग संस्थान संघ कोटा द्वारा आयोजित 23.07.2017 को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोटा स्थित कोचिंग संस्थानों में निःषुल्क कोचिंग 2 वर्ष के लिए मेडिकल व इंजिनियरिंग के लिए किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान बाड़मेर के 8 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। बाड़मेर से कुल 10 छात्रों का चयन हुआ है जिसमें 8 छात्र श्री किसान बोर्डिंग संस्थान बाड़मेर से है। जिनमें अषोक कुमार, सवाईराम, किषोर कुमार, रावताराम बाना, विषनाराम, दिनेष कुमार, सुरेष कुमार, महेन्द्र माकड़ पिछले दो साल से इस संस्थान में अध्ययनरत है।
संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह व कोषाध्यक्ष तोगाराम ने छात्रों को बधाई देते हुए व अध्यापन कराने वाले खत्री सर, बेनिवाल, पोटलिया जैन व अन्य सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।
संस्थान की षिक्षा कमेटी के अध्यक्ष गंगाराम जाखड़ पूर्व कुलपति, भेराराम पोटलिया आरईएस, प्रोफेसर आदर्ष किषोर, रणछोड़ काकड़ एक्ईएन, प्रोफेसर कानराज पूनिया, वीरमाराम गोदारा ने खुषी का इजहार करते हुए संस्थान को बधाई दी है।

error: Content is protected !!