जेडीए अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग

कूकस कृषि क्षेत्र विकास समिति ने जेडीए अधिकारियों व मॉनिटरिंग कमेटी पर आरोप लगाया है कि वे बहाव क्षेत्र की आड़ में मनमर्जी से निर्माण ध्वस्त करने में लगे हैं। उन्होंने खातेदारी जमीन पर 25 साल से बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया, इससे फसल चौपट हो गई। समिति ने मामले की शिकायत आमेर थाने में की है।

समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार डालमिया ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र के अवरोध हटाने के नाम पर जेडीए अधिकारी व मॉनिटरिंग कमेटी कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन कर रहे हैं। पिछले दिनों खातेदारी जमीन पर बनी बाउंड्री को तोड़ा गया, जबकि अधिकारियों को जमाबंदी पटवारी रिपोर्ट व कोर्ट के आदेश दिखा दिए गए थे। इसके टूटने से यहां खड़ी फसल चौपट हो गई।

डालमिया ने सरकार से जेडीए अधिकारियों को खिलाफ विभागीय जांच करने की मांग की है।

error: Content is protected !!