मुख्यमंत्राी की श्री सांवरलाल जाट के निधन पर संवेदना

sanwar lal jat 7अजमेर/जयपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी, सांसद एवं राज्य किसान आयोग के चेयरमेन प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सांवरलाल जी एक सजग जनप्रतिनिधि और प्रदेश के बड़े किसान नेता थे। जीवन पर्यन्त उन्होंने किसानों, पशुपालकों, गरीब एवं पिछड़े सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य किया। उनके निधन से हम सभी को अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्राी ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने स्व. जाट के निधन पर शोक जताया
अजमेर, 9 अगस्त। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी और राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी अपनी शोकाभिव्यक्ति में श्री देवनानी ने कहा कि स्व. जाट ऐसे जन प्रतिनिधि थे जिन्होंने सदा ही किसानों और पशुपालकों के हितों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है।
श्री देवनानी ने ईश्वर से उनके शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

अजमेर के जनप्रतिनिधियों ने भी व्यक्त की संवेदना
अजमेर, 9 अगस्त। प्रो. जाट के निधन पर अजमेर जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक श्री शंकर सिंह रावत, श्री भागीरथ चैधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, उप महापौर श्री संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गेना सहित जिले के समस्त प्रधान, उप प्रधान, नगर परिषद सभापति व उप सभापति, पार्षदगण, सरपंच, वार्डपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।
कल होगा अन्तिम संस्कार
प्रो. जाट का अन्तिम संस्कार कल उनके पैतृक गंाव गोपालपुरा में किया जाएगा। आज दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर जयपुर लाया गया। जहां मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित राज्य सरकार के मंत्रियों, आयोग व बोर्डों के अध्यक्ष तथा विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कल प्रातः उनका पार्थिव शरीर जयपुर के शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित निवास से रवाना होकर अजमेर लाया जाएगा। मार्ग में महापुरा रोड, बगरू पुलिया, मेहला, दूदू, हरमाड़ा, बांदरसिंदरी, किशनगढ़, यूनिवर्सिटी तिराहा अजमेर, आजाद पार्क अजमेर, शहीद स्मारक, नसीराबाद, बांदनवाड़ा चैराहा, भिनाय में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात पैतृक गांव गोपालपुरा में उनका अन्तिम संस्कार होगा।

error: Content is protected !!