शहर कांग्रेस के आह्वान पर दोपहर तक बंद रहे बीकानेर के बाजार

bikaner samacharबीकानेर 11/8/17 । शहर जिला कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को निराश्रित गौवंश को स्थान मुहैया करवाने की मांग पर दोपहर एक बजे तक बीकानेर बंद के तहत विभिन्न बाजारों में व्यापारियो ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। हालांकि मुख्य मार्ग पर एक प्रतिष्ठान खुला रहा। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बीकानेर के निराश्रित गौवंश के लिए आस पास के क्षेत्रो में हजारो बीघा जमीन राज्य सरकार के पास गोचर के रूप में मौजूद है जहां इन 17000 निराश्रितो को रखने और चारे की व्यवस्था की जा सकती है । फिर भी प्रशासन इनके लिए कोई कार्य नहीं कर रहा । उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन जानबूझकर इस समस्या को बढ़ा रहा है। यशपाल गहलोत ने साफ़ कहा की गौवंश को बचाने के लिए कांग्रेस प्रशासन और राज्य सरकार से उस वक़्त तक लड़ती रहेगी जब तक इनका स्थायी समाधान ना कर दिया जाए।
वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत ने कहा की आज तक लगभग 2 माह से ज्यादा का समय प्रशासन मांग चूका है और उनके आश्वाशन पर कांग्रेस ने विश्वास भी किया लेकि कोई हल ना निकालना प्रशासन के रवैये पर सवालिया निशान लगाता है।
वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ने कहा की अब समय आ गया है इस सरकार को हर हाल में गौवंश के लिए ठोस कार्यवाही करनी पड़ेगी।
पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा की बड़े शर्म की बात है की आज सड़को पर गौ माता लाचार और बेबस उनके राज में घूम रही है जिनको सत्ता इसी गाय के नाम से नसीब हुई लेकिन कांग्रेस गौवंश के लिए इस सरकार और प्रशासन से हर मोर्चे पर लडऩे को तैयार है।
इन नेताओं के साथ श्रीलाल व्यास अब्दुल मजीद खोखर आदि बंद के लिए बनाई गयी टोलियों से जानकारी लेते रहे और बीकानेर के बाजारों का निरीक्षण करते रहे। इसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। +
*****+

युवा भाजपा नेता जोशी उवाच –
गाय आस्था का विषय, राजनीति का नहीं

बीकानेर 11 अगस्त 2017। युवा भाजपा नेता विजयमोहन जोशी ने
कांग्रेस द्वारा गाय के नाम पर की जा रही राजनीति की भर्त्सना की है। जोशी ने
कहा कि गाय के नाम पर जिस तरह बार-बार प्रदर्शन एवं बंद के आह्वान से आम जनता
एवं व्यापारीगण परेशान होते हैं और इस तरीके की हरकतों से गाय का भी
कोई भला नहीं होता है। उन्होंने अपने जारी बयान में कहा कि हमने अपने प्रतिष्ठान खुले
रखे, साथ ही साथ भविष्य में भी गाय के नाम पर बंद या
चक्का जाम करने पर हम आमजन के साथ इसका घोर विरोध करेंगे
जोशी ने कहा कि हास्यास्पद स्थिति है कि एक तरफ कांग्रेस के
कार्यकर्ताओं द्वारा केरल में सरेआम बीफ बना करके खाया गया और यहां
कांग्रेसी गाय की चिंता का ढोंग रच रहे हैं। जोशी ने कहा बेहतर होता इस
तरह के बंद की बजाय कांग्रेसी गो-संरक्षण के हित में कुछ करते। भाजपा नेता
जोशी ने कहा कि आज गाय के नाम पर जिस तरह शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बंद की
ओछी हरकत छोटू-मोटू प्रतिष्ठान पर की गई, जो कि सफल नहीं हुई व
प्रतिष्ठान खुला रखा गया। इस प्रकार की ओछी राजनीति अगर आगे
भी की गई तो फिर इसी तरह का जवाब दिया जायेगा।
– मोहन थानवी

+*
टोलियों में निकले कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस की अलग अलग टोलियों ने बाजार बंद का जिम्मा संभाल रखा था। केईएम रोड तोलियासर गली जैन मार्केट में राहुल जान्दुसंगत विक्की चढा श्याम कुमार तंवर जतिन यादव सोनुराज अशुदानी जयदीप सिंह वाल्मीकि राधा देवी भार्गव और उनके साथियो ने मोर्चा संभाल रखा था
सादुल सिंह सर्किल मुख्य डाक घर रतंबिहारि पार्क खजांची मार्केट और मोर्डन मार्केट में पूर्व पार्षद आनद सिंह सोढ़ा जतिन भाटी आनद सिंह राठौड़ पार्षद मनोज नायक सुमेर सि ंह रामसिंह अपनी टीम के साथ बाज़ार बन्द के दौरान सक्रीय रहे। पुलिस लाइन चोराहा फड़ बाजार रोशनीघर चोराहे पर युथ प्रदेश सचिव शब्बीर अहमद युथ कांग्रेस अध्यक्ष आज़म अली अब्दुल रहमान लोदरा अविनाश राठौड़ सुरेन्द्र जावा गोपाल जितेंद्र मनीष खान अपने दल के साथ सक्रीय थे। गंगाशहर भीनासर में पीसीसी सदस्य सोहन चौधरी गुलाब गहलोत पार्षद हजारी देवड़ा मगन महाराज नाथूराम गहलोत मेक्स नायक शिवरतन मारू श्याम गहलोत मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे। जसुसर गेट पूगल फांटा चौखूंटी क्षेत्र में मनोज किराडू शिव गहलोत शिवजी स्वामी ललित तेजस्वी कमल साध मयंक गहलोत आशा देवी स्वामी राजू देवी व्यास अपनी टीम के साथ बाजार बंद करवाने में सक्रीय थे
मोहता चौक बड़ा बाजार मावा पट्टी किराना बाजार भुजिया बाजार क्षेत्र में नितिन वत्सस युथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास विजेंद्र सिंह भवानी सोहा रणविजय अनुज गर्वित हीरालाल हर्ष अपने साथियो के साथ बाजार बंद करवाने में सक्रिय थे। गंगाशर रोड बांद्रा बॉस स्टेशन रोड पर एजाज पठान अकबर अली हाजिऱ खान जीतू नायक बलराम नायक नाशिर तंवर सुखदेव जावा निटेस साँखला नीरज गहलोत ,गंगानगर रोड कर्णिनगर समता नगर में करणीसिंह राजपुरोहित सुमेरसिंह कुलदीप मदान जीतूसिंह शेखावत ताराचंद प्रजापत महेंद्र सिंह बिका अपने साथियो के साथ मोर्चा संभाले हुए थे। नथुसर गेट पुष्करणा स्टेडियम नथुसार बास क्षेत्र में सत्यनारयण बोहरा किशन पवार देवेन्द्र बिस्सा दुर्गादास छंगाणी ,कान्ता खतुरिया कॉलोनी व्यास कॉलोनी क्षेत्र में कमला विश्नोई कैलास गहलोत गोपी विश्नोई राधा देवी मुमताज़ शेख संजय पाल ,
सब्जी मंडी बंगला नगर चुंगी चोकी क्षेत्र में सुभाष स्वामी हसन अली गौरी मुनीर अहमद इनायत अली श्रवण सिंह हुसैन खि़लजी अपनी टीम के साथ अल सुबह ही निकल पड़े
तेलीवाड़ा दाऊजी रोड कोटगेट क्षेत्र में रमजान कच्छावा मोहमद फारूक अमजद अबासी हसन अली अल्ताफ अहमद जुगल खडग़ावत अपने साथियो सहित बाजार बंद करवाने में सहयोगी बने हुए थे। चौधरी कॉलोनी रानी बाजार क्षेत्र में सुनीता गौड़ संतोष भाटी सुमन त्रिपाठी जसोदा ,जेल रोड ठंठेरा बाजार क्षेत्र में विकास तंवर गोवर्धन मीणा हारून खोखर इक़बाल नागौरी अपनी टीम के साथ मुस्तैद थे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!