बीसलपुर पंप हाउस में आए फाल्ट को प्रमुख शासन सचिव ने गंभीरता से लिया

बैठक बुलाकर सभी अधिकारियों को पुनरावृति नहीं होने के दिए कड़े निर्देश

phed-Rajasthanजयपुर, 12 अगस्त। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री रजत मिश्र ने शुक्रवार को बीसलपुर पंप हाउस से जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था में आए व्यवधान की वस्तुस्थिति जानने और ऐसी किसी पुनरावृति को रोकने के लिए जयपुर सर्किल और बीसलपुर प्रोजेक्ट से जुडे़ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे हालात से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी तुरंत निर्देश दिए।
श्री मिश्र ने सचिवालय परिसर स्थित अपने कक्ष में शनिवार को संबंधित अधिकारियों को तलब किया और इलेक्ट्रिक फाल्ट होने से जल वितरण से जुड़े विपरीत प्रभाव की समीक्षा की। अधिकारियों ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मुश्किल हालात में भी बेहद कम समय में चारदीवारी को पेयजल उपलब्ध कराने के पूरे प्रयासों से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने जल वितरण व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए शटडाउन लेने की आवश्यकता भी बताई।

प्रमुख शासन सचिव ने फाल्ट लाइन की मरम्मत करने के लिए समस्त आवश्यक स्पेयर पाट्र्स आगामी दो दिनों में साइट पर उपलब्ध हो जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में इस तरह के फाल्ट की संभावना को न्यूनतम किए जाने के सभी आवश्यक प्रयास किए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए। आगामी 3 माह में आवश्यकता के अनुसार प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कार्य किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले श्री मिश्र ने भी सूरजपुरा फिल्टर प्लांट एवं बीसलपुर सिस्टम का निरीक्षण किया था। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को सजग रहकर आवश्यक निर्देशों की पालना करने के भी सख्त निर्देश दिए।

error: Content is protected !!