यश का सुयश : जिद से मिली जीत : बोथरा

yash bothra with mahaveerबीकानेर। ‘जिद के आगे जीत हैÓ जैसे विचारों से ओतप्रोत यश बोथरा का हैट्रिक सलेक्शन एम्स, नीट व आईसीएआर से हुआ जो वाकई यश की श्रेष्ठता को साबित करता है। यश बोथरा ने बताया कि उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें आगे बढऩा है और मेडिकल शिक्षा में श्रेष्ठ होना है। यश के माता-पिता सुधीर व सिमरन बोथरा बताते हैं कि कड़ी मेहनत करके तथा शिक्षक जेठमल सुथार व रविरंजन बोथरा के मार्गदर्शन से यश ने हैट्रिक सलेक्शन प्राप्त किया है। रविवार रात्रि को यश की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देने पहुंचे नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने यश को चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्य कर समाज व देश का नाम रोशन करने की सीख दी। इस अवसर पर संतोष सुराना, विक्की गहलोत, पवन महनोत, सुरेन्द्र बांठिया तथा प्रणव भोजक सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!