स्कूल की ओर से शुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की

shailesh guptaअजमेर 13 अगस्त राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक, यातायात पुलिस,परिवहन विभाग,जिला शिक्षा अधिकारी से अजमेर में जितने भी प्राइवेट स्कूल है उनके बाहर रोजाना स्कूल की ओर से शुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने कहा की जितने भी प्राइवेट स्कूल है उनके वहां रोजाना स्कूल लगते समय और छुट्टी के समय रास्ते जाम हो जाते है।कल ही मयूर स्कूल के बाहर इतना बड़ा जाम लगा जिस के कारण एलआईसी के एक अधिकारी की अस्पताल नही पहुचने से पहले ही रास्ते मे मौत हो गई।आये दिन एम्बुलेंस भी इन जाम में फस जाती है कभी कभी फायर बिर्गेड की गाड़ी भी इनमें फस जाती है।स्कूल के बच्चे भी इस जाम का शिकार होते है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि यातायात पुलिस यदि समय रहते इन बातों पर ध्यान दे देती तो ऐसा हादसा नही होता।
गुप्ता ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलों के अंदर पार्किंग की समुचित व्यवस्था है परंतु फिर भी ये अभिभावकों के वाहनों को रोड पर बाहर खड़ा करवाते है जिस से जाम की स्थति बन जाती है।
स्कूल प्रशासन को पाबंद किया जाए कि वो अभिभावकों के व स्कूल से सम्बंधित सभी वाहनों को अंदर खड़ा करे।

error: Content is protected !!