अगस्त माह की राषान सामग्री जल्द दिलवाने की मांग

badmer newsबाड़मेर 30 अगस्त
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने नेतृत्व में वार्ड स. 13 के खाद्य पात्र परिवारों के लोगो ने भूमि अवाप्ति अधिकारी कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी अषोक संागवान को ज्ञापन प्रेषित कर चालू अगस्त माह की राषान सामग्री जल्द दिलवाने मंाग की ।
फुलवारिया ने बताया कि अगस्त माह राषन वितरण पखवाड़ा बित जाने के उपरान्त भी वार्ड सं. 13 (प्रथम) राषन डीलर ने दूकान को नहीं खोला है। राषन की दूकान कबाड़ का गोदाम बनी हुई है। इस दूकान की अनियमता के सम्बन्ध मंे कई मर्तवा रसद विभाग मंे षिकायते की गई है। लेकिन जिम्मेदार अफसरो द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वार्ड में वर्तमान मंे 300 गरीब परिवारों को रसद विभाग की उदासीनता से राषन सामग्री से वंचित होना पड़ रहा है। इस समस्या समाधान के लिए वार्ता करने पर भूमि अवाप्ति अधिकारी व कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी सांगवान ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि ‘‘राषन नहीं मिलेगा तो क्या फर्क पड़ेगा। तुमको सन्तुष्ट करना मेरा काम नहीं है। हमे क्या करना है, वो अपने आप कर लेगे। आप अपना काम करे। जहां जाना है, वहां जाईए। इस पर फुलवारिया ने कहा सैकड़ो गरीब परिवारों के दर्द को बयां करते हुए पुनः फरियाद लगाते हुए कहा कि सर, भूमि अवाप्ति का मुआवजा की राषि आपका मूल विभाग बाद में भी जारी कर सकता है, लेकिन चालू अगस्त माह का राषन अभी नहीं मिला तो आपके जिम्मे अतिरिक्त चार्ज रसद विभाग राषन डकार लेगा। जिसके कारण सैकड़ो गरीब परिवार निवाले को तरसेगें। जनहित में कुछ किजिए।
इस प्रकार रसद विभाग राषन डीलर के उपर मेहरबान होकर उसके गबन पर पर्दा डालते हुए उसके खिलाफ कठोर कर्यवाही करने की बजाय सैकड़ो गरीब परिवारों के निवाले पर अघोषित रोक लगाकर उनके हक के साथ कुठाराघात करने पर उतारू है। इस समस्या समाधान हेतु 18 अगस्त से निरन्तर रसद विभाग से फरियाद की जा रही है लेकिन विभाग का गैर जिम्मेदारना रवैया व हठधर्मिता के व्यवहार से जनप्रति व आमजन आहत हो रहे है। कच्ची बस्ती वार्ड सं. 13 पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी व पूर्व पार्षद मंजु देवी फुलवारिया ने रसद विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कच्ची बस्ती वार्ड सं. 13 में पूर्व सभी पात्र परिवारों को पूर्व बकाया राषन सामग्री सहित चालू अगस्त माह की राषन सामग्री जल्द दिलवाने की मांग की।
भैरूसिंह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, बाड़मेर
मों. 9413183704

error: Content is protected !!