कमलखेड़ा में पेयजल संकट

IMG-20170830-WA0016फ़िरोज़ खान
बारां 31 अगस्त । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत के गांव कमलखेड़ा में लोगो को पीने का पानी नही मिलने के कारण लोग नदी का पानी पीने को मजबूर हो रहे है । ग्रामवासी दौलतराम व बद्रीलाल ने बताया कि करीब 100 परिवार निवास करते है । हमे पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि पेयजल के लिए एक ट्यूबवेल मोटर सहित व 4 इंची पाइप लाइन डालकर गांव तक पानी पहुंचाया गया मगर लाइन 4 इंची होने के कारण पानी नही आया । और अभी तो मोटर भी खराब पड़ी हुई है । ग्रामवासियों ने बताया कि ट्यूबवेल में पानी पर्याप्त है । मगर इसमें सिंगल फेज की मोटर डली हुई है जो अभी खराब पड़ी है । ग्राम पंचायत द्वारा इसको अभी तक भी ठीक नही करवाया गया है । ग्रामवासियों ने एक प्रार्थना पत्र उप जिला कलेक्टर शाहाबाद को लिखकर कर खराब पड़ी मोटर को ठीक करवाने की मांग रखी है ।

error: Content is protected !!