श्री कृपाल भैरू मंदिर में जागरण व छप्पन भोग

DSC_2937बीकानेर 4 सितम्बर । रामपुरिया कॉलेज के पीछे 300 वर्ष प्राचीन श्री कृपाल भैरू मन्दिर में भैरूनाथ का अभिषेक, तांडव स्त्रोत, पूजन हवन, ज्योत महाआरती, छप्पन भोग, महाप्रसाद भण्डारा का आयोजन किया गया । भव्य जागरण में नवदीप बीकानेरी, अनुराधा योगी, जेठू नागौरी, नानू, षिव पारीक, राजा सलीम ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया ।
कृपाल भैरू ट्रस्ट के संरक्षक खूमराज पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री डा0 बी0 डी0 कल्ला, पूर्व महापौर भवानीषंकर शर्मा, संभ्रात नागरिक परिषद के अध्यक्ष शंकरलाल हर्ष, पार्षद प्रेमरतन जोषी, संखा संगम के संस्थापक चन्द्रषेखर जोषी, अध्यक्ष एन0 डी0 रंगा, वरिष्ठ संगीतज्ञ डा0 मुरारी शर्मा, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, कवि कथाकार राजेन्द्र जोषी, राजाराम स्वर्णकार, लेखक अषफाक कादरी, षिक्षा उप निदेषक ओमप्रकाष सारस्वत, षिक्षाविद भगवानदास परिहार, शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, बृजगोपाल जोषी, नागेष्वर जोषी शामिल थे । इस अवसर पर एक कुण्डीय शान्ति यज्ञ षिक्षाविद स्व0 खुषाल चन्द रंगा को समर्पित किया गया ।
भैरूनाथ का विषेष अभिषेक
ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह पंवार ने बताया कि पं0 महेष जोषी, भौपा गिरधारी पंवार, दीपक गहलोत, हुकम सिंह तंवर, सत्यनारायण पंवार, भगवन्त सिंह पंवार, राजेन्द्र पंवार, हरिमोहन पंवार, चंचल पंवार ने भैरूनाथ का अभिभेष दूध, दही, धृत, पंचामृत, इत्र, तेल सिन्दूर, पोषाक, छप्पन भोग, माला, तांडव स्त्रोत के जाप के साथ किया गया ।
षिक्षाविद स्व0 खुषाल चन्द रंगा को समर्पित एक कुण्डीय शान्ति यज्ञ
कार्यक्रम में पं0 महेष जोषी, भोपा तेजसिंह पंवार, प्रेमसिंह पंवार, निखिल, यष, तरूण, नेमीचन्द, राजेष, कृष्णा प्रमोद पंवार द्वारा एक कुण्डीय शान्ति यज्ञ षिक्षाविद स्व0 खुषाल चन्द रंगा को समर्पित किया गया ।
भैरूनाथ प्रतिमा का विषेष श्रंृगार
भैरूंनाथ की प्रतिमां का श्रंृगार एवं सजावट पेन्टर अषोका, भोज, गुडडू, देवेन्द्र सोलंकी, पवन मोदी, अजय सोलंकी, आकाष सोनी, धनराज कच्छावा, षिवजी पंवार, राधेष्याम पंवार ने किया ।
विषेष भंडारा में जन सैलाब उमडा
श्री कृपाल भैरूंनाथ का महाप्रसाद भंडारा में महेन्द्र पंवार, अषोक पंवार, अनूप पंवार, रामजीवन पंवार, कुलदीप, हरिचन्द्र पंवार, आनन्द पंवार, सोनू पंवार ने सेवाएं दी ।

(अजय सिंह पंवार)
अध्यक्ष, श्री कृपाल भैरवनाथ मन्दिर ट्रस्ट, बीकानेर
मोबाईल नं0 9784592593

error: Content is protected !!