इनरव्हील क्लब अन्ता ने शाला गणवेश वितरित की

sikshak samman innerwheelअन्ता :- शिक्षक दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब अन्ता द्वारा एनटीपीसी परिसर के बाहर काचरी रोड पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं का सम्मान किया और केंद्र पर अध्यनरत सभी 25 छात्र-छात्रावो को शाला गणवेश और फल वितरित किये १ शाला गणवेश पा कर नन्ने मुन्नों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बनती थी १ आगनबाडी सुपरवाईजर शान्ति बेरागी ने क्लब सदस्यों का स्वागत किया और आगनबाडी केंद्र की सहायता के लिए क्लब का ध्यन्यवाद किया, आगनबाडी शिशिका श्रीमती मधु यादव ने बताया की इस आगनबाडी बाड़ी केंद्र पर ज्यादा तर कच्ची बस्ती के बच्चे अध्यनन करते हे१
इस अवसर पर बोलते हुए क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने कहा की शिक्षक देश के निर्माता होते हे और इनकी भूमिका उस कुम्हार की तरह होती हे जो कच्ची मिट्टी से बर्तन को जेसा भी आकार देना चाहे देता हे ऐसे में प्रत्येक शिक्षक को राष्ट्र निर्माण में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से समर्पित रहना चाहिए १ इनरव्हील क्लब अन्ता पूर्व की भांति हमेशा शिक्षा को बढावा देने हेतु हर संभव कोशिश करता रहेगा १ क्लब सदस्य सुमित्रा गोचर ने समाज के हर तबके को समाज सेवा और निरक्षरता को समाप्त करने के लिए आगे आने की बात कही १ क्लब की गतिविधियों से प्रभावित होकर अन्ता नगर की समाजसेविका श्रीमती प्रेमलता खत्री ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की जिनका माला पहनाकर क्लब अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने स्वागत किया १

इस अवसर पर क्लब सदस्य संतोष चोधरी ,मंजुला हंसदा ,पूनम हाडा ,कैलाशी कुमावत ,वंदना वर्मा ,ममता महावर ,सुमित्रा गोचर,संध्या शर्मा ,प्रेमलता खत्री एवं आगनबाडी सुपरवाईजर शांति बेरागी संचालिका मधु यादव मोजूद रही १

error: Content is protected !!