जिमनास्टिक प्रतियोगिता विजेता पुरस्कृत; शिक्षक सम्मानित

bikaner samacharबीकानेर 5 सितंबर 2017 । राजकीय माता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय छात्र-छात्रा जिमनास्टिक प्रतियोगिता 2017 18 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग श्री विजय शंकराचार्य TT कॉलेज प्राचार्य श्री ओम प्रकाश सरस्वती एवं श्रीमती विमला डूंगरवाल एवं शाला के प्रधान आचार्य श्री दुर्गा शंकर पुरोहित का भाव अभिनंदन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण चोपड़ा महापौर नगर निगम बीकानेर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सखा संगम mm स्कूल बीकानेर के महामंत्री श्री खुशाल चंद यास रह इस अवसर पर शिक्षक नेता श्री खुशालचंद व्यास द्रोणाचार्य तिरंदाजी प्रशिक्षक श्री गणेश व्यास एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश घोड़ा का भी अभिनंदन किया गया इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए महापौर श्रीनारायण चोपड़ा ने कहा कि गुरुजनों का सम्मान वास्तव में देश की सांस्कृतिक व्यवस्था का सम्मान कहा जाता है। कुशाल सिंह व्यास ने वर्तमान में प्रचलित 100 प्रस्तुतिकरण की पुरस्कार व्यवस्था को बदलने की मांग सदन से की । शाला प्रधान आचार्य; दुर्गाशंकर पुरोहित ने विद्यालय के उत्तर उत्तर विकास संबंधी अपनी योजनाओं को कार्यान्वित करने में समाज के सभी वर्गों को आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया और विद्यालय को आत्मनिर्भर स्थितियों में लाने पर जोर दिया । इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक गण; संजय पुरोहित; महेश आचार्य; करणी सिंह बिट्टू; धनराज सोनी; रामपाल साहू; किशन सिंह सिसोदिया; अरुणा; संतोष रंगा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री शिवकुमार व्यास ने किया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!