वीर तेजाजी मेले का उद्धघाटन 8 सितंबर को

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 7 सितंबर । कस्बे में श्री वीर तेजाजी मेले का उद्धघाटन किशनपुरी बाबा लक्ष्मणदास जी व पुर्व जिला प्रमुख हरीश नेनीवाल के मुख्य अतिथिय में 8 सितंबर को रात्रि 9 बजे मेला रंगमंच पर होगा । उद्धघाटन समारोह की अध्यक्षता सरपंच ममता जैन करेंगी । विशिष्ट अथिति भाजपा अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाडा, चंद्रशेखर बोहरा होंगे । मेला अध्यक्ष व सरपंच ममता जैन ने बताया कि श्री वीर तेजाजी मेला 8 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित किया जावेगा । दस दिवसीय मेले में 8 सितंबर को मेला रंग मंच पर तेजाजी गायन प्रतियोगिता, 9 सितंबर को कंजरी नृत्य, 10 सितंबर को भजन संध्या, आर्केस्ट्रा, 11 सितंबर को स्थानीय विद्यालय द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, 12 सितंबर को पन्या सेफ्ट हास्य कार्यक्रम, 13 सितंबर को आर्केस्ट्रा, 14 सितंबर को भजन गायन प्रतियोगिता, 15 सितंबर को कवि सम्मेलन, 16 सितंबर को नरसी जी का मायरा, 17 सितंबर को आर्केस्ट्रा समापन समारोह एव पुरस्कार वितरण के साथ होगा । मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है ।

error: Content is protected !!