अग्रवाल जयंति महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं जारी

badmer newsबाड़मेर। भगवान अग्रसेन जयंति महोत्सव बाडमेर के दौरान शुक्रवार को अग्रवाल पंचायत भवन में महिलाओं की सुपर सिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं का उत्साह देखा गया। अग्रवाल पंचायत बाडमेर के कार्यकारिणी सदस्य रामाराम सर्राफ ने बताया कि अग्रसेन जयंति महोत्सव के दौरान पुरूष वर्ग कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 52 युवाओं ने भाग लिया। जिसकी 26 टीमे बनी। गुरूवार को देर रात्रि तक तीन दिवसीय मैच आयोजित किया गया। जिसमें पवनसिंहल व दिनेश सिंहल की टीम विजेता रही एवं चन्द्रप्रकाश सिंहल व धनश्याम सिंहल की टीम उप विजेता रही। वहीं महिला व बालिका वर्ग कैरम प्रतियोगिता में 44 प्रतियोगियों ने भाग लिया। 22 टीमों का गठन किया गया। दो दिवसीय चले मैच में गुरूवार रात्रि तक फाईनल में संगीता सिंहल व मुस्कान सर्राफ की टीम विजेता रही एवं शीतल सिंहल व आरती सिंहल की टीम उप विजेता रही। अग्रवाल पंचायत बाडमेर के समस्त कार्यक्रम कार्यकारिणी के अध्यक्ष मूलचंद के नेतृत्व में पूरी कार्यकारिणी लगी हुई है। सर्राफ ने बताया कि शुक्रवार को महिलाओं व बालिका वर्ग का सुपर सिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 66 प्रतियोगियों का आयोजन किया गया। 11 टीमों का गठन किया गया। जिसका मैच खबर लिखे जाने तक जारी रहा। मैच के दौरान अग्रवाल महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष लीला सर्राफ व सचिव मंजू सर्राफ सहित कार्यकारिणी की सदस्याए उपस्थित रही।

error: Content is protected !!