भवन जीर्ण शीर्ण, हो सकता है हादसा

बच्चो की जान जोखिम में नही हुई मरम्मत

IMG-20170830-WA0019फ़िरोज़ खान
बारां 8 सितंबर । कमलखेड़ा गांव में संचालित सरकारी स्कूल का भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था मे होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । जानकारी के अनुसार इस गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय है । जिसमें 54 बालक बालिकाओ का नामंकन है । बालक 26 व बालिका 28 है । दो अध्यापक कार्यरत है । और दो कमरे है । स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहा है । उसके बावजूद भी बच्चे इसमें पढ़ने को मजबूर है । कई बार ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत भी की मगर उसके बाद भी शिक्षा विभाग ने इस भवन मरम्मत नही करवाई है । शायद घटना होने का इंतजार कर रहा है । इस गांव में अधिकतर सहरिया समुदाय के बच्चे पढ़ते है । स्कूल में बच्चो को पीने के पानी की भी व्यवस्था नही है । इस कारण भोजन करने के बाद बच्चों को बर्तन साफ करने व पानी पीने के लिए इधर उधर या फिर घरो में आना जाना पड़ता है । बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ते है । कमरे पूरी तरह से बेकार हो गए है । जगह जगह प्लास्टर उखड़ चुका है । नीचे का फर्श भी उखड़ा हुआ है । इस सम्बंध में स्कूल के अध्यापक प्रल्हाद कुमार ओझा ने बताया कि विभाग को अवगत करा रखा है ।

error: Content is protected !!