शिक्षा परिवार की कार्यकारिणी का हुआ गठन

सरकारी की दोहरी निति बर्दाश्त नहीं करेंगे
12बाड़मेर
स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े निजी विद्यालय सचालकों की बैठक जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष हनुमानराम चैधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। जिसमें गुड़ामालाणी ब्लाॅक कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी गंगाराम चैधरी, देवाराम पंवार के देखरेख में किये गये। जिसमें ब्लाॅक प्रभारी नगाराम चैधरी, अध्यक्ष हेमेन्द्र कुमार विश्नोई, उपाध्यक्ष वेहलाराम चैधरी, महामंत्री तगाराम, कोषाध्यक्ष ईशराराम, सह कोषाध्यक्ष आसूराम, प्रवक्ता चेनाराम, संगठन मंत्री सालूराम को सर्वसम्मति मनोनित किया गया। वहीं धोरिमन्ना ब्लाॅक प्रभारी भूराराम चैधरी, ब्लाॅक अध्यक्ष भोमाराम चैधरी, महामंत्री खेराजराम चैधरी, कोषाध्यक्ष ठाकराराम, प्रवक्ता परमेश्वरलाल प्राजपत, संरक्षक किशोर चैधरी को बनाया गया। वहीं बाड़मेर शहर प्रभारी प्रवीण कुमार चैधरी, अध्यक्ष लालचंद सियाग, उपाध्यक्ष किशनाराम कड़वासरा, महामंत्री आसूराम कुकणा, ब्लाॅक कोषाध्यक्ष खेतसिंह सुथार, सह कोषाध्यक्ष राजेश चैधरी, प्रवक्ता हरिश जांगिड़ को सर्व सहमति से मनोनित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि सरकार की दोहरी नितियां बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकारी और निजि विद्यालय के विद्यार्थियांे को सम्मान रूप से सरकारी योजनाओं को लाभ देवें। योजनाएं दोनों के लिए बराबर होनी चाहिए न की भेदभाव पूर्ण निति अपनाऐं। जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी ने कहा कि समय रहते सरकार चेत जाऐ तो ठीक है वरना सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष हनुमान चैधरी ने कहा कि सरकार भेदभाव पूर्ण निति बंद करे अन्यथा जब हम सड़को पर उतर गये तो उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। वहीं महामंत्री आईदानराम चैधरी ने कहा कि सरकार धोलपुर वाला वादा नहीं भूले बल्कि उसको पूरा करे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जालमसिंह, दीपाराम टाक, गंगाराम चैधरी, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, खेताराम चैधरी, वीरसिंह सोलंकी, सिणधरी ब्लाॅक प्रभारी दुर्गाराम पंवार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!