विभिन्न मांगो पर जल्द आंदोलन करने की तैयारी

छात्रसंघ की बैठक कर विभिन्न मांगो पर जल्द आंदोलन करने की तैयारी,दिया परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन।
IMG-20170912-WA0000आज दिनांक 12 सितंबर को राजकीय विधि महाविधालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू और छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल के नेतृत्व में छात्रसंघ कार्यालय में छात्रसंघ पधादिकारियो,और छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया।उसमे सभी छात्रों की समस्या और महाविधालय की समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल ने बताया कि छात्रों के द्वारा यह समस्या रखी गयी की अभी तक पुनर्मूल्यांकन का परिणाम नहीं आया है जबकि सप्लीमेट्री के परीक्षा की तिथि आ गयी है और छात्र असमंजस्य की स्तिथि में चुकी हर वर्ष बहुत ऐसे विद्यार्थी होते है जो पुनर्मूल्यांकन में पास हो जाते है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अब तक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ होने की कोई भी प्रकिया नही हुई है जबकि हर महाविधालय में हर संकाय में प्रवेश होए 2 महीने हो गए है हर वर्ष छात्रों को संघर्ष करना पड़ता है पर उसका परिणाम कभी दिसम्बर में तो कभी जनवरी में प्रवेश प्रारंभ होते है जिस से प्रथम वर्ष के विद्यार्थी किसी भी महाविधालय सम्बन्धी क्रियाकलापो में शामिल नही हो पाता यह मांग महाविधालय की मुख्य मांग है इस पर जल्द बड़ा आंदोलन किया जायेगा।इसके पश्चात सभी ने मिलकर सबसे पहले यह निर्णय लिया की महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय,अजेमर के परीक्षा नियंत्रक जगराम मीणा को विधि द्वितीय व् तृतीय वर्ष ,एल एल एम के पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम पूरक परीक्षा से पूर्व जल्द घोषित किया जाये जिस से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।और बाकि मान्यता की मांग को जल्द बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
बैठक और ज्ञापन में अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू , उपाध्यक्ष दीपक दायमा,महासचिव हिम्मत सिंह, सं.सचिव पप्पू राम कुमावत , छात्रनेता रचित कच्छावा, अनिल पंवार,प्रवीण चौहान,लेखराज ,पुजा आसेरी, पीयूष जैन, सतवीर सिंह , अनुज माथुर, पंकज सोनी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!