दो स्थाई वारण्टी गिरफ्तार, एक स्थाई वारण्टी 3000/- का ईनामी

bikaner samacharबीकानेर 18/9/17 । पांचू थाना पुलिस ने दो स्थाई वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर सवाई सिंह गोदारा, आई.पी.एस. ने बताया कि शातिर अपराधी एवं स्थाई वारण्टी (1) खेराजराम पुत्र माणकाराम जाट निवासी चैनपुरा (पलीना) थाना लोहावट जिला जोधपुर व (2) नैनाराम पुत्र आईदानाराम जाट निवासी थाना पांचू, जिला बीकानेर को पुलिस थाना पांचू की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों स्थाई वारण्टी एवं शातिर अपराधी एक साथ मिलकर वारदातें करते थे। स्थाई वारण्टी नैनाराम की गिरफ्तारी पर 3,000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। इन दोनों वारण्टियों के खिलाफ राजस्थान के दो दर्जन जिलों में नकबजनी, चोरी, लूट व डकैती के प्रकरण दर्ज है, जिनमें अधिकांश प्रकरणों में पुलिस इनकी तलाश कर रही है। इन वारण्टियों के खिलाफ न्यायालय नोखा द्वारा जारी स्थाई वारण्ट में गिरफ्तार किया गया है। इन स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तारी में जिला बीकानेर के साईबर सैल के कानिस्टेबल श्री दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

यूं आए गिरफ्त में :-
थानाधिकारी पांचू कन्हैयालाल को स्थायी वारण्टी एवं शातिर अपराधी नैनाराम पुत्र आईदानाराम के गुजराई राज्य के सूरत शहर में छुपे होने की सूचना पर थाना पांचू से एक टीम को सूरत रवाना किया गया, मगर नैनाराम को पुलिस टीम आने की खबर मिल जाने पर गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया, जिसके राजस्थान आने की सूचना पर पुलिस द्वारा पीछा किया तो नैनाराम अपने साथी शातिर अपराधी एवं स्थाई वारण्टी खेराजराम के साथ आेंसिया कस्बा (जिला जोधपुर) में छिप गया, मगर पुलिस टीम उसका लगातार पीछा करती रही, एक घर में दोनों स्थाई वारण्टियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वहां से दोनों स्थाई वारण्टी फरार होने की कोशिश करने लगे, मगर पांचू थाना टीम के कानिस्टेबल ओम प्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए छत से नीचे कूद कर नैनाराम को दबोच कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया एवं उसकी सूचना पर छिपे स्थाई वारण्टी एवं शातिर अपराधी खेराजराम पुत्र माणकाराम को भी गिरफ्तार कर लिया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!