डॉ. मेघना शर्मा राष्ट्रीय इंटीग्रल ह्यूमनिस्म अवार्ड से होंगी करनाल में सम्मानित

> बीकानेर के एमजीएसयू के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा के नाम का चयन राष्ट्र स्तरीय इंटीग्रल ह्यूमनिस्म अवार्ड के लिए किया गया है।
meghna> यह सम्मान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को समर्पित है व उनकी जयन्ती पर आयोजित देश भक्ति से ओत प्रोत राष्ट्र स्तरीय जयंती एंव सम्मान समारोह में आगामी शनिवार, 23 सितंबर को करनाल, हरियाणा में ससम्मान देश की महान विभूतियों के साथ बीकानेर की कवयित्री-कथाकार डाॅ. मेघना को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद ए आज़म भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू जी एंव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के भतीजे श्री विनोद शुक्ला जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रतिभा रक्षा सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि डाॅ. मेघना शर्मा की अकादमिक -साहित्यिक उपलब्धियों व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान हेतु उनके नाम का चयन किया गया है व इस सम्मान समारोह के माध्यम से समिति देश में एकता और अखंडता का संदेश देना चाहती है।

error: Content is protected !!