मण्डावर को ओडीएफ बनाने का संकल्प

IMG_20170925_154308_416राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर को खुले में शौच मुक्त बनाने एवं क्लीन एवं ग्रीन मंडावर अभियान के तहत सोमवार को भीम विकास अधिकारी डॉ. प्रकाश सिरसाट, सरपंच प्यारी रावत ,ग्राम सेवक भगवान सहाय मीना व महेंद्र भावरिया के सानिध्य में विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें मण्डावर ग्राम को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान विभिन्न कार्मिकों को अलग-अलग मजरों में शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने हेतु जनप्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कर्मी, अध्यापक, स्वास्थ्य केंद्र , राशन डीलर की टीम गठित की गई। आगामी प्रगति रिपोर्ट हेतु मीटिंग बुधवार को आयोजित होगी। विकास अधिकारी डॉ. प्रकाश सिरसाट ने बताया की संपूर्ण गांव के नागरिकों के सामूहिक प्रयास से गांव को ओडीएफ करना होगा। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जगदीश लाल खटीक ,प्राध्यापक रोशन सिंह, राशन डीलर छगनलाल चावला ,भाजपा अध्यक्ष नेत सिंह, विस्तारक भवर सिंह, वार्ड पंच भंवरी देवी, सूबेदार मोहन सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा चौहान, चंचल भंडारी ,मैना देवी, ललिता चौहान, उर्मिला देवी, भगवती देवी, गोदावरी देवी, अनुराधा नटराज, कौशल्या देवी, संतोष देवी, मंजू देवी, निर्मला देवी, हेमलता देवी , शम्भू दयाल, प्रधानध्यापक डूंगर सिंह, गजानन्द मीना, एएनएम जमना रेगर, मेट नारायण सिंह, पूरण सिंह, शेर सिंह, सुभाष सिंह, बाबु सिंह आदि उपस्तिथ थे।

अनुपस्तिथ कार्मिकों को नोटिस

मण्डावर ग्राम पंचायत में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को नोटिस जारी जायेंगे। इस हेतु विकास अधिकारी डॉ. प्रकाश सिरसाट बताया कि अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है।

सबसे पहले ओडीएफ होने वाले गांव को मिलेगा ईनाम

ग्राम पंचायत मंडावर में सबसे पहले ओडीएफ होने वाले गांव को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सरपंच प्यारी रावत एवं विकास अधिकारी डॉ. प्रकाश सिरसाट ने बताया कि मण्डावर में सबसे पहले पूर्णता खुले में शौच मुक्त होने वाले गांव ,वार्ड व राजस्व गांव को दस लाख रुपए का इनाम मिलेगा। जिससे गांव में सड़क, नाली निर्माण व अन्य किसी विकास कार्य में खर्च होंगे।

error: Content is protected !!