मजदूर की सामाजिक सुरक्षा के लिये पंजीयन जरुरी- बडेरा

IMG_20170928_103335बाड़मेर :- बाड़मेर शहर की करमूजी की गली में आर .सी .सी की छत भरने के दौरान बिजली के करंट से दो कमठा मजदूरों की मौत पर कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर ने गहरा शोक व्यक्त किया है यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ,उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सोलंकी अंकेक्षक भोमाराम,रहमान खान ने राजकीय अस्तपताल की मोर्चेरी पंहुचकर उपस्थित मजदूरों के साथ शोक व्यक्त किया और मजदूर राणाराम व कानाराम को श्रद्धांजलि दी |
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने सभी कारीगर व मजदूरों से कहा कि मजदूर पंजीयन करवाकर अपने व अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा करे आर.सी.सी के दौरान हादसे में मारे गये मजदूरों का पंजीयन नही होने से भवन संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल से आर्थिक मदद के अधिकार से वंचित है कमठा मजदूर हर रोज जोखिम का काम करते हैं इसलिये मजदूर पंजीयन कराकर सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करे |
मजदूर नेता ने मकान मालिकों से अपील की है कि काम के दौरान मजदूरों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करावें जिससे दुर्घटना से बचा जा सके इससे पूर्व यूनियन ने मकान मालिक नियोजक पुखराज जैन से बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से मिलकर दो दो लाख की सहायता राशि दिलवाई तथा गजधर, निम्बाराम ने दोनों मजदूरों को 25-25 हजार की सहायता देने का आश्वासन दिया

error: Content is protected !!