आम जनता पर पड़ रही मंहगाई की मार – चौधरी

badmer newsभाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के बावजूद जनता को पेट्रोल व डीजल बढी हुई दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने एक्साईज ड्यूटी 400 गुणा बढा कर पेट्रोल व डीजल के भावों में भारी वृद्धि की, इसका सीधा असर परिवहन व्यय बढ गया है जिससे खाद्य पदार्थो सहित आवष्यक वस्तुओं के दाम स्वतः बढ गये ह। आमजन का जीना दुभर हो गया है। यह विचार राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक में एआईसीसी सचिव हरीष चौधरी ने व्यक्त किये। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है आमजन की कोई सुनवाई नहीं है लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराध का ग्राफ दिनो दिन बढ रहा है। अत्याचार, अपहरण एवं बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ रही है पुलिस अधिकारी राजनैतिक दबाव में कार्य नहीं कर रहे है महिलाओं, गरीबों, असहाय अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों पर अत्याचारों में भारी बढोतरी हुई है।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि गुरूवार को केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों, पेट्रोल डीजल के भावों में भारी वृद्धि, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढती महंगाई सहित अन्य जनहित के मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक जिलाध्यक्ष फतेह खां की अध्यक्षता एआईसीसी सचिव व पूर्व सांसद हरीष चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेष महासचिव व बाड़मेर सह प्रभारी शब्बीर हुसैन खान, प्रदेष सचिव जगदीष चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन के विषिष्ठ अतिथ्य में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि देष में जिस दर से कच्चा तेल आयात किया जा रहा है उस पर 100 प्रतिषत से ज्यादा टैक्स लगाकर भाजपा सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया, जिससे आमजन परेषान एवं दुखी है।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है भाजपा अपने चुनावी वायदे को भूल गई है और जनता पर महंगाई थोप दी है।
प्रदेष महासचिव शब्बीर हुसैन ने कहा कि जो भाजपा सरकार महंगाई कम करने के वादे पर सता में आई उसने पेट्रोल डीजल पर टैक्स की दरों को बढाकर आम जनता पर अप्रत्याषित महंगाई लाद दी है। प्रदेष सचिव जगदीष चौधरी ने कहा कि भाजप ने अच्छे दिनों का झूठा वायदा कर आमजनता के साथ धोखा किया है महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के भावों में भारी वृद्धि से आम-आदमी की कमर तोड़ दी है।
जिलाध्यक्ष फतेह खां ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें संगठित एवं सुदृढ होकर कार्य करना चाहिए और आम जनता को सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं निर्णयों से अवगत करवाया जाए। भाजपा की कार्यषैली ने जनता को हर मोर्चे पर निराष किया है बढती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था से देष में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है।
जिला प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पंजीयतीराज उप चुनाव में विजयी जनप्रतिनिधियों एवं कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में महिला कॉलेज उपाध्यक्ष नीलम राठौड़, महासचिव जीतू चौधरी, संयुक्त सचिव धर्मी जांगिड़ व स्नातकोतर महाविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष कुलदीप बारूपाल एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मूली चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक के पष्चात कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पैदल मार्च कर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, पेट्रोल डीजल के भाव कम करो, महंगाई की मार से आम जन को राहत दो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंककर प्रदर्षन किया एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, उप जिला प्रमुुख सोहनलाल चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मूली चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, रतनलाल खत्री, प्रधान पुष्पा चौधरी, भगवती मेगवाल, ओमाराम भील, रषीदा बानो, सिमरथाराम बेनिवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी ,महासचिव चैनसिंह भाटी, प्रवक्ता मुकेष जैन, ब्लॉक अध्यक्ष बच्चु खान, रहीम खान, भंवरलाल भाटी, मलाराम सारण, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, विचार विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ. एमआर गढवीर, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, महिला कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, पार्षद नरेष देव सहारण, तरूण सिंधी, बलवीर माली, प्रहलाद धतरवाल, उप प्रधान देदाराम कलबी, सुरताराम मेघवाल, बजरंग पालीवाल, बाबूलाल नामा, राधेष्याम माली, एडवोकेट डालूराम चौधरी, गोरधनराम विष्नोई, भंवरलाल शर्मा, महेन्द्र पोटलिया, डॉ. मूलचंद पोटलिया, भानू प्रतापसिंह, रोषन अली छीपा, पीसीसी सदस्य दीपक परमार, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चौधरी, खरथाराम चौधरी, हुसैन खान मोटाराम माली, खुमानंिसह बोथिया, नरेष भादू, कुटलाराम मेघवाल, बगताराम जांगू, सुभान खान, कचरा खान, महावीर बोहरा, भंवरलाल कुकणा, भूराराम सारण, भूराराम गोदारा, छोटूंिसह पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

मुकेष जैन
जिला प्रवक्ता
मो. 9414106962

error: Content is protected !!