खैरपुर के खेरुआ समुदाय को कब मिलेंगे आवास

IMG_20171003_105341फ़िरोज़ खान
बारां 6 अक्टूबर । किशनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजरंगढ़ के गांव खैरपुर के खेरुआ समुदाय के लोगों को आवास का इंतजार कब खत्म होगा । ग्रामवासी कस्तूरचंद खेरुआ ने बताया कि लगभग 315 परिवार है । 665 मतदाता है । 240 राशनकार्ड है । दिनों दिन परिवारो में संख्या बढ़ती जा रही है । मगर सुविधा जस की तस बनी हुई है । उन्होंने बताया कि रहने के लिए एक मकान है । उसमें ही माता, पिता, बच्चे रहने को मजबूर है । ऐसे में स्वछ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का दबाव बनाया जा रहा है । मगर गांव में रहने के लिए ही जगह नही है ऐसे में शौचालय का निर्माण कैसे करवाएं अब तो जगह नही बची है । फिर जैसे तैसे कर निर्माण करवा रहे हैं । उन्होंने बताया कि अभी भी 300 परिवार ऐसे है जिनके पास मकान नही है । खेरुआ समुदाय के लोगो ने प्रशासन से जगह देने की मांग की है । वही एच एम आर सी के कोडिनेटर ने बताया कि खेरुआ समुदाय को भी सहरिया के समान लाभ मिलना चाहिए । क्योंकि खेरुआ समुदाय के लोग रोजगार के अभाव अधिकांश समय पलायन पर रहते है । इस कारण इनके बच्चो को शिक्षा भी नही मिल पाती है । इस समुदाय की स्थिति दयनीय है ।

300 लोगो के आस नही है मका
रमेश, रामकिशन, हेमंत, भंवरलाल, लखनलाल, सीताराम, भरोसीलाल, धनराज, सोनू, धर्मवीर, चन्दन, प्रकाश, केसरी, भागचंद, कर्ण, बसंतीलाल, बलराम, पहलवान, दीनदयाल, रमेशचंद्र, दुर्गालाल, काजू, बबलू सहित करीब 300 लोगो के पास रहने के लिए मकान नही है ।
” पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता से सभी को मकान मिलेंगे । अभी भी इस योजना के अंतर्गत आवासों का काम चल रहा है ।

दिवाकर मीणा विकास अधिकारी किशनगंज

error: Content is protected !!