दिव्यांग संगठन बनायेगा यूआईडी शिविर को सफल

badmer newsबाडमेर 8 अक्टूबर 2017
स्थानीय डाक बगला मे विकलांग शिक्षा एवं कल्याण सस्थान के संरक्षक नरसिंगाराम जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में जिले के विभिन्न पंचायत समितियों मेें आयोजित होने वाले विशेषयोंग्यजनों के प्रभाणीकरण शिविरों को सफल बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई। प्रत्येक शिविर का विकलंाग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा शिविर में उपस्थित होने वाले दिव्यांगो को सहयोग कर यूडीआईडी कार्य बनवाया जायेगा।
जिलाध्यक्ष मिसरंिसह भाटी ने बताया की आगामी रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगो द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया जायेगा।
सचिव कलाराम विश्नोई ने बताया कि दिपावली पर अतिशबाजी से पर्यावरण प्रदूषण फैलता है अतः पर्यावरण संरक्षण हेतु अतिशबाजी का बहिस्कार करनेका संकल्प दिलाया गया।
बैठक में खेताराम माली, पप्पू कंवर, देवराज परिहार, ओमप्रकाश विश्नोई, बालाराम गौड़ अमीन खान, अरबाब खान, अब्दूल बरियाड़ा, कुम्पाराम पूषड़ आदि ने भाग लिया।

सचिव
विकलांक शिक्षा एवं कल्याण
संस्थान-बाड़मेर

error: Content is protected !!