बीकानेर, 11 अक्टूबर। गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्रयोगशाला नर्सरी स्कूल में बुधवार को दीपावली उत्सव मनाया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन नर्सरी स्कूल की नन्ही बालिका द्वारा, डीन डॉ दीपाली धवन के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर दीपावली उत्सव की साप्ताहिक योजना बनायी गयी, जिसके तहत उत्सव का महत्त्व, विभिन्न खेल, कविताएं व साफ व सुरक्षित दीपावली का महत्त्व नर्सरी स्कूल अध्यापिका शालिनी भटनागर द्वारा बताया गया। नर्सरी स्कूल के बच्चों को सुरक्षित दीपावली का संदेश दिया गया। मेले में स्टॉल प्रदशर््िात की गयी जिसमें छात्राओं द्वारा निर्मित दीपक, झूमर, रंगोली इत्यादि प्रदशर््िात की गयी। मेले मे विक्रय हेतु बनायी सामग्री सुनीता चौहान व जयश्री गोदारा के निर्देशन में तैयार की गयी, जिन्हें उचित मूल्य पर छात्राओं द्वारा बेचा गया।
