अगर आपके पास है एक कनेक्शन तो………

जोधपुर:हाल ही में ऑयल कंपनियों के अधिकारियों ने गैस डीलर्स को ऐसे निर्देश दिए हैं कि शहर में एक कनेक्शन वाले गैस उपभोक्ता के लिए केवाईसी फॉर्म भरना जरूरी नहीं है। हालांकि एजेंसी कॉल कर उपभोक्ता से दस्तावेज मांग सकती है। उधर, गैस कनेक्शन के लिए नया आवेदन करने वाले उपभोक्ता के लिए केवाईसी फॉर्म भरना जरूरी होगा। नए आवेदक के नाम व एड्रेस की पुष्टि होने पर उसे गैस कनेक्शन दिया जाएगा। उधर, एक पते पर एक से ज्यादा कनेक्शन है तो केवाईसी फॉर्म भरना होगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर की सीमा तय करने के बाद ऑयल कंपनियों ने नए कनेक्शन के लिए सख्ती लागू की है। ऑयल कंपनियों के अनुसार पुराने गैस कनेक्शन को नियमानुसार ट्रांसफर करवाने की प्रक्रिया के साथ केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा यदि एक पते पर एक से अधिक कनेक्शन हैं तो अलग-अलग कनेक्शनों की तस्दीक करने के लिए ऐसे उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी फॉर्म भरना अनिवार्य रखा गया है। जिस उपभोक्ता के पास एक पते पर एक कनेक्शन है तो उसे केवाईसी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। केवाईसी फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग श्रेणी निर्धारित की गई हैं। उसी के अनुरूप अनिवार्यता रखी गई है।

error: Content is protected !!