पटेल जयंती पर मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

DSCN7318बीकानेर। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य भवन प्रांगण में आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने व इस सन्देश को प्रसारित करने की शपथ दिलाई। डॉ. गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पटेल ने भारत की आजादी के बाद साल 1947 से 49 के बीच करीब 500 रियासतों को एक करने में अहम भूमिका निभाई। पटेल की सूझबूझ की बदौलत ही हम आज भारत के इतने उत्तम रूप को देखते हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने साम्प्रदायिकता, जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश को मजबूती देने की अपील की।

शपथ प्रारूप
‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।’

error: Content is protected !!