मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

स्वीप प्लान के तहत होंगी जागरूकता की गतिविधियां, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
bikaner samacharबीकानेर, 1 नवंबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए स्वीप योजना बनाई जाएगी, जिसके तहत 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं सहित सभी वंचित मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में इस संबंध में चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कोई भी पात्रा व्यक्ति वंचित नहीं रहे। उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप प्लान तैयार करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस दौरान स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं, महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएं। प्रत्येक कॉलेज से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वीप प्लान के तहत जिला स्तर पर जागरूकता रैली, कार्यशालाएं आदि आयोजित की जाएं। एमएनएच डे तथा ग्राम सभाओं के दौरान इसकी जानकारी दी जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साक्षरता एवं सर्वशिक्षा अभियान के प्रेरकों आदि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रा में अभियान के प्रति जागरूकता के प्रयास किए जाएं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार करने, यूथ एम्बेसडर नियुक्त करने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑटो यूनियन, प्राइवेट बसो, लोकल केबल नेटवर्क तथा एफएम आदि के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान से संबंधित पोस्टर, बैनर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, अटल सेवा केन्द्रांे तथा अस्पतालों में लगाए जाएं। वहीं प्रमुख सार्वजनिक उद्यानों एवं स्थानों पर भी इससे संबंधित हॉर्डिंग्स लगाए जाने को कहा। नवंबर में आयोजित होने वाले अमृता हाट मेले के दौरान भी इसकी जानकारी दी जाए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया, उपखण्ड अधिकारी एनआर सैनी तथा निर्वाचन शाखा के किशन पुरोहित मौजूद थे।
यह रहेगा कार्यक्रम
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर को कर दिया गया है। इसके लिए दावे एवं आपत्तियां 30 नवंबर तक प्राप्त की जा सकेंगी। मतदाता सूचियों के सबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर 11 एवं 18 नवंबर को पठन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 एवं 19 नवंबर रहेंगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 14 दिसम्बर को किया जाएगा। डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करना, कंट्रोल टेबल्स को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 5 से 29 दिसम्बर तक होगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा।
—-
‘रंगीलो राजस्थान’ प्रदर्शनियां होंगी आयोजित
बीकानेर, 1 नवंबर। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, कार्यालय आयुक्त उद्योग, द्वारा ‘क्रियेटिव इवेन्ट्स एण्ड एक्जीबिशन नागपुर’ के सहयोग से राजस्थानी थीम पर 10 से 19 नवम्बर तक औरंगाबाद एवं 16 से 25 दिसम्बर तक अमरावती में ‘रंगीलो राजस्थान‘ नाम से प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक आरके सेठिया ने बताया कि आैंरगाबाद में 25 हजार रूपये एवं अमरावती में 20 हजार रूपये प्रति स्टॉल किराया निर्धारित किया गया है। इच्छुक दस्तकार 5 नवंबर तक जिला उधोग केन्द्र, में सम्पर्क कर इन प्रदर्शनियों में भाग ले सकते हैं। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के माध्यम से इन ईवेंट्स में भाग लेने वाले दस्तकारो को स्टॉल रेन्ट अनुदान योजना के अन्तर्गत देय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
—–
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरः लूनकरनसर में आयोजित हुआ शिविर
बीकानेर, 1 नवंबर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के द्वितीय चरण- निःशक्तता प्रमाणन शिविर के तहत बुधवार को लूनकरनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिविर आयोजित हुआ। यहां आगामी शिविर 16 नवंबर और 1 दिसम्बर को आयोजित होंगे।
बुधवार को आयोजित शिविर में रोडवेज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रोजगार विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेरामनाथ सिद्ध, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर पंवार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल गोयल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी- नरेश कुमार एवं उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार व स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दूल रशीद व डॉ बाल किशन गहलोत आदि द्वारा सेवाऐं प्रदान की गई। शिविर में 128 का रजिस्ट्रेशन एवं 50 का प्रमाणन किया गया। 56 प्रकरण पीबीएम अस्पताल को रेफर किए गए।

error: Content is protected !!