जगदम्बा माता मंदिर में अनकुट महोत्सव

a0087c60-5502-441c-8ddb-6a4ca3307c06बाड़मेर,
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज द्वारा सुनारों का वास स्थित जगदम्बा माता मंदिर में अनकुट महोत्सव का आयोजन किया गया ।अनकुट महोत्सव कार्यक्रम को लेकर समाज के युवाओं ने मंदिर की फूलो व फूल मालाओं से भव्य सजावट कर लाइटिंग की गई ।युवाओ की मेहनत के बाद पूरा मंदिर परिषर कार्यक्रम के दौरान फूलो की महक से महकता नजर आया वही लाइटिंग की रोशनी से नहाता, समाज के युवाओं द्वारा की आकषर्ण सजावट और उससे निखरा मंदिर के रूप ने ना सिर्फ भक्तो को मनमोहित कर भक्ति में लीन कर गया बल्कि अनकुट महोत्सव कार्यक्रम में भी चार चांद लगा दिए ।सुनारों के वास स्थित स्वर्णकार समाज के जगदम्बा माता मंदिर में अंकुट से पूर्व छपन भोग को लेकर बना प्रसाद रख माँ की महा आरती उत्तरी,आरती के पश्चात समाज के प्रमुख लोगो की मौजूदगी में युवा कार्यकताओ की टीम ने अनकुट प्रसाद वितरण सुरु किया ।अनकुट प्रसाद लेने को लेकर मंदिर के बाहर भक्तो की भारी भीड़ व लम्बी कतारे लगी रही और हर आम व खास कतार में खड़ा रह माँ का प्रसाद,दर्शन व आशीर्वाद लेने को आतुर नजर आया ।अनकुट महोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंदिर व मंदिर परिसर के आस पास मेले सा माहौल रहा ।करीब चार घण्टे से अधिक समय तक चले महोत्सव कार्यक्रम में समाज के सेकड़ो लोगो मे शिरकत की वही स्वर्णकार समाज के साथ साथ हर समाज के लोगो ने माँ के मंदिर पहुच कूपन व्यवस्था से माँ का अनकुट प्रसाद ग्रहण किया ।अनकुट महोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राणुलाल सोनी, सरंक्षक मुरलीधर सोनी व एडवोकेट रतन लाल,पूर्व अध्यक्ष एव पूर्व सरंक्षक एडवोकेट प्रेमाराम सोनी, श्री स्वर्णकार संघ एव स्वर्णकार विचार मंच के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी,पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल सोनी,पूर्व उपाध्यक्ष हरिराम सोनी,हनुमान दास सोनी,दुर्गाराम सोनी बोहरी दास,पूर्व महामंत्री पारस एस सोनी,पूर्व कोषाध्यक्ष करन सोनी, पारस एम सोनी,महेश सोनी,राजू सोनी,हितेश सोनी,जगदीश सोनी,सहित समाज के कई वरिष्ठ व पूर्व पधादिकारी मौजूद रहे ।अनकुट महोत्सव के सफल आयोजन में समाज के अनुभवी लोगो,बुजुर्गों सहित श्री माँ अम्बे अलर्ट ग्रुप खेलकूद युवा मंडल,स्वर्णकार फ्रेंड्स ग्रुप सहित समाज के अन्य संगठनों व युवाओ का पूर्ण व सहरानीय सहयोग रहा ।सफल आयोजन को लेकर समाज अध्यक्ष रानुलाल सोनी ने सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।

error: Content is protected !!