हैण्डपम खराब, कई गांवों में पानी का संकट

IMG-20171104-WA0018फ़िरोज़ खान
बारां 4 नवंबर । बमनगंवा सहरिया कॉलोनी में 6 हैण्डपम लगे हुए है । मगर 3 ही चालू है और इनमें भी कम कम पानी आता है । तेजा सहरिया ने बताया कि कॉलोनी में हैण्डपम तो लगे हुए है मगर 3 खराब पड़े हुए है । जिनमें पानी कम आता है । इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी तरह लेदरा निवासी उधम सिंह ने बताया कि गांव में एक ही हैण्डपम चालू है । इस हैण्डपम पर करीब 60 परिवार पानी भरते है । उंन्होने बताया कि हैण्डपम पर पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है । इस तरह नीम मड़ी में भी हैण्डपम खराब पड़े हुए है । इस बस्ती के लोगो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है । वहीँ पठारी इंद्रा कॉलोनी में लगे दोनों हैण्डपम खराब पड़े हुए । इस कारण बस्ती में पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । कलावती सहरिया ने बताया कि हैण्डपम खराब होने के घाटी उतरकर गांव में लगे हैण्डपम से पानी भरकर लाना पड़ता है । बचु सहरिया व कंचन ने बताया कि एक हैण्डपम मे मोटर डल जाए तो कॉलोनी की समस्या का समाधान हो जाएगा और लोगो को दूर से पीने का पानी भरकर नही लाना पड़ेगा । इसी तरह सांधरी गांव में लगी ट्यूबवैल चालू नही होने के लोगो पानी के परेशान होना पड़ रहा है । पुरम सहरिया व धन्नालाल तथा अमरजीत ने बताया कि गांव में चार हैण्डपम लगे हुए है जिसमें से एक चालू है । वहीं इस सम्बंध में कार्यवाहक विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि खराब पड़े हेण्डपम्पो को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!