नोखा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता – रामेश्वर डूडी

नेता प्रतिपक्ष ने चार दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत की
01बीकानेर, 13 नवंबर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं नोखा के विधायक रामेश्वर डूडी ने कहा है कि नोखा के गांवों एवं ढाणियों का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है और इन विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने के लिए वे पुरजोर प्रयत्न करेंगे। डूडी ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र नोखा में ग्राम पंचायतवार चार दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए यह बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने रासीसर ग्राम पंचायत से जनसंपर्क कार्यक्रम का आरंभ करते हुए पहले दिन सोमवार को सिंजगुरू, सुरपुरा, सलूण्डिया और घट्टू, अणखीसर, सोमलसर ग्राम पंचायतों का सघन दौरा किया। जहां उनका लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष के साथ बीकानेर के प्रमुख कांग्रेस नेता और स्थानीय अधिकारी भी दौरे में साथ रहे।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आज प्रातः जिला प्रमुख सुशीला सींवर, बीकानेर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, पांचू पंचायत समिति की प्रधान मुन्नीदेवी गोरछिया, आदि के साथ रासीसर ग्राम पंचायत से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्हांेने रासीसर के कुम्हारों का मौहल्ला में सामुदायिक भवन के निर्माण और कब्रिस्तान में टीन शेड निर्माण की घोषणा की। रासीसर में डूडी का विश्नोई समाज के लोगों ने भावभीना स्वागत किया और अपनी समस्याएं बतायी।
इसके प्श्चात नेता प्रतिपक्ष डूडी सिंजगुरू ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उनका सरपंच अक्षय सिंह एवं ग्रामवासियों ने स्वागत किया। सिंजगुरू में राजपूत समाज एवं नाथ सिद्ध समाज के लोगों ने भी नेता प्रतिपक्ष की अगवानी की। यहां डूडी ने ओपन वैल को बौर करवाने व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरे मय बरामदा निर्माण की घोषणा की तथा रा.उ.मा.वि. सलूण्डिया में 02 कमरे निर्माण का कार्य। जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष ने सुरपुरा, सलूण्डिया व घट्टू ग्राम पंचायतों का भी दौरा किया और इन ग्राम पंचायतों में विकास कार्र्याें को लेकर स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा की। सुरपुरा में मेघवाल समाज के लोगों ने डूडी का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष के जनसंपर्क कार्यक्रम में स्थानीय उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण भी साथ रहे।
कार्यालय संचालक मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में नोखा के पूर्व चेयरमेन हनुमान पींचा, नोखा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरीचंद भूरा, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश खींचड़, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राधा भार्गव, उरमूल डेयरी के चेयरमेन रेवंतराम सिहाग, पूर्व सरपंच मूलाराम मेघवाल ,रामनिवास गोदारा, भोमाराम भांभू, मूरली गोदारा, चेतनराम सियाग, भैरूलाल मण्डा, सहीराम सिगड़, रामेश्वरलाल पूनिया, जयपाल पूनियां, आदि प्रमुख रूप से साथ रहे। मंगलवार को प्रातः 9 बजे नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी हिमटसर ग्राम पंचायत से अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे तथा काकड़ा, कुरजड़ी, साजनवासी, सीनीयाला, उड़सर ओर जसरासर ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।

( मार्शल प्रहलादसिंह)
प्रदेश संगठक
प्रदेश कांग्रेस सेवादल

error: Content is protected !!