राजुवास में पषुओं की आधुनिकतम शल्य चिकित्सा देख अचंभित हुए स्कूली छात्र

DSC_1564बीकानेर, 13 नवम्बर। 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का एक दल वेटरनरी विष्वविद्यालय में सोमवार को आधुनिकतम पशुचिकित्सा और वैज्ञानिक पषुपालन सेवाओं को देखकर अचंभित हुआ। शैक्षणिक भ्रमण पर तोलाराम बाफना एकेडमी की 12 वीं कक्षा के 18 छात्र-छात्राएं राजुवास पहुँचे। टीचिंग वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स के अधीक्षक डॉ. प्रवीण बिष्नोई ने छात्र-छात्राओं को पषु-पक्षियों की लेजर पषु षल्य क्रिया, पषुओं के ऑपरेषन थियेटर, सघन पषुचिकित्सा इकाई, ए.सी. वार्ड, और रोग निदान प्रयोगषाला और आधुनिकतम इमेजिंग चिकित्सा सेवाओं और पषुओं के उपचार कार्यों को बडे़ कौतूहल से देखा। उन्होंने राजुवास के पोल्ट्री फार्म और पषु तकनीकी म्यूजियम का भी अवलोकन किया। छात्रों का नेतृत्व एकेडेमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमजीत सिंह बोहरा ने किया।

समन्वयक
जन संम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!