बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली

zआज दिनांक 14.11.17 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर में बाल दिवस के अवसर पर स्कूल छात्र-छात्राओं व भारत स्काउट एंड गाईड के छात्र-छात्राओं द्वारा विधिक जागरूकता के क्रम में रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को श्रीमान् अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एंव सेशन न्यायाधीश) श्री घनश्याम शर्मा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में बीकानेर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा भाग लिया गया। रैली के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, रैगिंग की रोकथाम व बालश्रम रोकथाम हेतु संदेश दिया। बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर में पोक्सो एक्ट के तहत बच्चों हेतु विधिक सलाह एवं परामर्श केन्द्र का उद्घाटन श्री अजय सिंह न्यायाधीश एमएसीटी बीकानेर व श्री राम अवतार सोनी अपर सेशन न्यायाधीश सं. 01, बीकानेर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के अलावा पैनल अधिवक्ता श्री मनोज सुरोलिया द्वारा राजकीय भट्टड़ सैकेंडरी स्कूल, गंगाशहर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बालकों को बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2005 व चाईल्ड हेल्प लाईन तथा बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!