जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 30 से

badmer newsबाड़मेर 24 नवम्बर।
जिला फुटबाल संघ बाड़मेर के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2017 तक आदर्ष स्टेडियम में आयोजित होगी।
जिला फुटबॉल संघ सचिव फरससिह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 29 नवम्बर तक अपनी प्रविष्टि जिला फुटबाल संघ बाड़मेर को आवष्यक रूप से आदर्ष स्टेडियम बाड़मेर फुटबॉल मैदान में देवे।
प्रतियोगिता मध्य राज्य स्तरीय खिलाड़ियों क चयन किया जायेगा। जो आगामी 6 दिसम्बर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

फरससिह
सचिव
जिला फुटबॉल संघ
बाड़मेर
9414013156

error: Content is protected !!