हुक्का बार में स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी पर जानलेवा हमला

कोटपा एक्ट में चालान काटने पहुंची डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर व दल के साथ मारपीट
*************
WhatsApp Image 2017-11-30 at 7.27.01 PMबीकानेर। सुदर्शना नगर के एक हुक्काबार में कोटपा एक्ट 2003 की अनुपालना में कार्यवाही करने पहंुची स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर व दल पर कैफे संचालकों ने हमला बोल दिया। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि विभागीय आदेश के पालनार्थ गुरूवार दोपहर पीबीएम अस्पताल के आसपास एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए चिकित्सा विभाग का दस्ता जिसमे डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर के अलावा फ्लोरोसिस समन्वयक महेंद्र जायसवाल, अनुदेशक संदीप जोशी व मेलनर्स श्रवण बिश्नोई शामिल थे, ने सुदर्शना नगर में संचालित माया रेस्टोरेंट एंड कैफे पर दबिश दी तो वहां 4-5 केबिन में लगभग 10 किशोर हुक्का सेवन करते पाए गए। चिकित्सा विभाग के दल को देखकर किशोर व संचालकों में हडकंप मच गया। दल द्वारा उन्हें भागने से रोका गया और कोटपा एक्ट में कार्यवाही की जानकारी दी तो हुक्काबार संचालक सुखेन्द्र व 3-4 अन्य व्यक्तियों द्वारा डॉ. प्रभाकर व दल पर हमला बोल दिया। महिला अधिकारी से अभद्रता की पराकाष्ठा को पार करते हुए उनके कपड़े पकड़कर बाहर घसीटा, गिराया और मारपीट की। डॉ. प्रभाकर व दल को काफी चोटें आई। संचालकों ने गुंडागर्दी करते हुए दल की चालान बुक व चालान से इक्कट्ठी हुई राशि रूपए 3000 भी लूट ली। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र चारण व पुलिस दल भी मौके पर पहुचे तब तक हुक्काबार संचालक वहां से भाग चुके थे। डॉ. प्रभाकर द्वारा जेएनवी कॉलोनी थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करवाकर हुक्काबार संचालक व 3-4 अन्य पर राजकार्य में बाधा पहुचाने, जानलेवा हमला करने, महिला अधिकारी की मर्यादा पर हमला करने और राजकीय नकद राशि की लूट को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की है। डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा कोटपा एक्ट की सख्ती से पालना जारी रहेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!