कृषक महिलाओं द्वारा पोल्ट्री और तकनीकी म्यूजियम का भ्रमण

bikaner samacharबीकानेर, 30 नवम्बर 2017। उपनिदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा श्रीगंगानगर के सौजन्य से अन्तर राज्य कृषक भ्रमण कार्यक्रम के तहत रायसिंहनगर पंचायत समिति ब्लॉक की 50 कृषक महिलाओं का एक दल गुरूवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुँचा। वेटरनरी कॉलेज के प्रसार शिक्षा के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज मिश्रा ने उन्हें डेयरी, पोल्ट्री फॉर्म और राजुवास तकनीकी म्यूजियम का भ्रमण करवा कर पशु-पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के रखरखाव, पोषण, चिकित्सा और उपचार सेवाओं की जानकारी दी। कृषकों ने भैंस की देशी नस्ल मुर्रा, मुर्गियों और बतखों की विभिन्न प्रजातियों के पालन और उनसे व्यावसायिक उत्पादन लिए जाने के बारे मेें बताया। सहायक कृषि अधिकारी पन्नालाल और मैना दल प्रभारी रूप में साथ आए।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!