गौ हत्या के विरुद्ध प्रस्तावित महारैली के लिए जनसंपर्क किया

1d23925a-b456-4894-b3f7-cca4c513b8f8बीकानेर 1/12/17 । गोवंश सेवा एवं स्वच्छता अभियान में सतत संलग्न भागीरथ नन्दिनी संस्था के तत्वावधान में गौ हत्या के विरुद्ध प्रस्तावित महारैली के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रामपुरा बस्ती गली नंबर 1 दो और तीन नंबर गली औऱ दुकानों पर जनसंपर्क किया गया गया । मेन बाजार में जनसंपर्क के दौरान 7 जनवरी 2018 को बीकानेर में निकाली जाने वाली महारैली की तैयारियों के बारे में बताते हुए लोगों से आग्रह किया गया कि पॉलीथिन का उपयोग ना करें और ना किसी को करने दें। पॉलीथिन खाने से गोवंश की मृत्यु हो रही है । नाली नाला सीवरेज जाम हो रहे हैं ।पॉलीथिन को जलाने पर भी नुकसान हो रहा है; इसको जमीन में गाड़े तो धरती बांझ हो रही है। गोसेवक मिलन गहलोत ने बताया कि लोगों ने पूरी तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया। भागीरथ नंदिनी संस्था की ओर से जनसंपर्क करने वालों में मिलन गहलोत,मीनाक्षी सांखला, चंचल सेन सोनू ,पिंटू गहलोत ,सोनू पंवार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!